नई दिल्ली: महिला सुरक्षा निरीक्षण के दौरान दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ छेड़छाड़ करने वाले शख्स पर आरोप है कि कुछ दिन पहले उसने एक और महिला के साथ वैसी ही हरकत की थी. स्वाति मालीवाल के अनुसार शुक्रवार को अख़बार में उनसे छेड़छाड़ की खबर पढ़ एक और महिला सामने आई और उसने बताया इसी शख़्स ने 17 जनवरी को लोधी रोड पर उसके साथ भी छेड़छाड़ की थी. उस महिला ने दिल्ली महिला आयोग में इसकी शिकायत दी है. महिला ने बताया कि कार चालक उसे बार-बार जबरन लिफ्ट देना चाहता था. उसी दौरान महिला ने उसके चेहरे को ध्यान से देखा और शुक्रवार को जब उसी शख्स की फ़ोटो अखबार में देखी तो दिल्ली महिला आयोग से संपर्क किया.
यह भी पढ़ें-wrestlers protest: खेल मंत्रालय ने WFI अध्यक्ष को इस्तीफा देने के लिए कहा!
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ 18 जनवरी की रात महिला सुरक्षा निरीक्षण के दौरान कार सवार एक शख्स ने छेड़छाड़ की थी. वह कंझावला केस के बाद रात के समय महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए बुधवार रात को सड़क पर उतरी थी. उन्होंने कंझावला, मुनिरका, मुंडका, हौज खास के पास कई स्थानों का दौरा किया और दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर डार्क स्पॉट और पुलिस की तैनाती की स्थिति को देखा.
उन्होंने रात में कई बस स्टॉप पर रुककर सुरक्षा की स्थिति को परखा. निरीक्षण के दौरान स्वाति मालीवाल एम्स अस्पताल के सामने रिंग रोड पर एक बस स्टॉप पर खड़ी थीं, तभी एक कार उनके पास आकर रुकी. ड्राइवर ने कार की खिड़की खोली नशे की बालत में उनसे छेड़छाड़ की. जब उन्होंने उसको पकड़ने की कोशिश की तो गाड़ी के शीशे में उनका हाथ बंद करके घसीटा. और स्वाति किसी तरह बच निकलने में सफल रहीं.
यह भी पढ़ें- Wrestlers Protest: WFI अध्यक्ष के खिलाफ आंदोलन में पहलवानों को मिला गीता-बबीता का साथ, पढ़ें पूरा मामला