नई दिल्ली: दिल्ली हरियाणा बॉर्डर पर अपने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों को बुराड़ी संत निरंकारी मैदान में आने की अनुमति मिली है. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता डॉक्टर ईश सिंघल ने बताया कि किसान नेताओं से बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है. हालांकि किसानों ने सरकार के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है, किसानों ने बुराड़ी जाने से इनकार कर दिया है.
-
The Delhi Police Commissioner has appealed to the farmers to maintain order and demonstrate peacefully. https://t.co/SCNKRyDyPi
— ANI (@ANI) November 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The Delhi Police Commissioner has appealed to the farmers to maintain order and demonstrate peacefully. https://t.co/SCNKRyDyPi
— ANI (@ANI) November 27, 2020The Delhi Police Commissioner has appealed to the farmers to maintain order and demonstrate peacefully. https://t.co/SCNKRyDyPi
— ANI (@ANI) November 27, 2020
किसान नेताओं से की शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील
दिल्ली पुलिस के पीआरओ डॉक्टर ईश सिंघल ने बताया कि सुबह से ही किसान दिल्ली हरियाणा बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे थे. इसके बाद किसान नेताओं से बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया कि किसान शांतिपूर्ण तरीके से बुराड़ी स्थित निरंकारी मैदान में प्रदर्शन कर सकते हैं.
उन्होंने सभी किसान नेताओं से भी अपील की कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से किया जाए ताकि आम लोगों को कोई परेशानी ना हो.
यह भी पढ़े- कृषि कानूनों के विरोध में 'दिल्ली चलो' मार्च, किसान को ट्रक ने कुचला हुई मौत
दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर बिगड़े थे हालात
दिल्ली कूच को लेकर हजारों की संख्या में किसान दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर कल से ही जुटने लगे थे. आज सुबह किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई भी हुई. जिसके बाद दिल्ली पुलिस के जवानों ने प्रदर्शनकारी किसानों पर आंसू गैस के गोले भी दागे थे.
जिसके बाद से ही लगातार किसान नेताओं और पुलिस के बीच बातचीत चल रही थी. उसके बाद दिल्ली पुलिस ने ये फैसला लिया है कि किसान निरंकारी मैदान में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर सकते हैं.
यह भी पढ़े- मुंडका टिकरी बॉर्डर पर दागे गए आंसू गैस के गोले, किसानों पर पानी की बौछार