नई दिल्ली: कुछ ही घंटों में नया साल आ जाएगा और हम 2019 से 2020 में कदम रख देंगे. इसी के साथ हम हर साल नए साल पर कई संकल्प लेते हैं और शायद ही उन्हें पूरा कर पाते हैं कोई अपनी नकारात्मक आदतों को दूर करने का संकल्प लेता है. तो कोई नए नियम बनाता है और उन्हें फॉलो करने के लिए मन बना लेता है. लेकिन क्या है लोगों का इस बार साल 2020 का resolution इस पर हमने लोगों से बात की.
लोगों ने बताया नए साल का 'Resolution'
लोगों ने ईटीवी भारत को अलग-अलग अपने 2020 के Resolution बताएं. कोई इस बार अपनी सेहत पर ध्यान देना चाहता है. तो कोई मीठा कम खाना चाहता है, इसी के साथ कई लोग ऐसे भी हैं, जिनका कहना था कि वह इस साल झूठ नहीं बोलेंगे. वहीं कई लोग अपने फ्यूचर को लेकर बेहद गंभीर नजर आए. इसके साथ ही कई लोग ऐसे भी थे, जिनका कहना था कि वह अब सोशल मीडिया पर कम समय बिताएंगे. जिससे कि वह समय का सही इस्तेमाल कर उसमें कुछ अच्छा कर सकें.
करियर को लेकर गंभीर है युवा
जब हमने लोगों से बात की तो लोगों ने बेहद ही दिलचस्प अपने नए साल के संकल्प के बारे में बताया. कई अपनी पढ़ाई पर अच्छे से ध्यान देने को लेकर गंभीर हैं, तो कई अपना आलस छोड़कर अपने करियर में कुछ अच्छा करने का मन बना रहे हैं. इसके साथ ही कुछ लोग प्रतियोगी परीक्षाएं पास करना चाहता है.
हर साल लोग लेते हैं नए साल में संकल्प
गौरतलब है कि हम हर साल अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव चाहते हैं. इसके लिए हम कई संकल्प लेते हैं और इन्हें पूरे साल निभाने की कोशिश करते हैं, लेकिन बहुत कम ही लोग हैं जो अपने संकल्प को पूरा कर पाते हैं.