ETV Bharat / state

आज दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस होगी आमने-सामने, ट्रैफिक पर दिखेगा असर

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इसी बीच दिल्लीवासियों को जाम की समस्या से जूझना पड़ेगा. हालांकि ट्रैफिक पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 10:11 AM IST

Updated : Apr 11, 2023, 11:55 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में आज यानी मंगलवार शाम को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जा रहा है. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा. ऐसे में दिल्ली गेट और आईटीओ के आसपास लोगों को जाम की समस्याओं से दो चार होना पड़ सकता है.
हालांकि पहले मैच में ट्रैफिक का उतना असर देखने को नहीं मिला था, क्योंकि उस दिन महावीर जयंती थी. जिससे सभी सरकारी दफ्तर और प्राइवेट दफ्तरों की छुट्टी थी, लेकिन आज वर्किंग डे है, जिससे लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ सकता है.

शाम 4 बजे से दर्शकों के पहुंचने का सिलसिला होगा जारी: अरुण जेटली स्टेडियम में आज आईपीएल का दूसरा मुकाबला देखने के लिए दर्शकों के पहुंचने का सिलसिला शाम 4:00 बजे के बाद से ही शुरू हो जाएगा. साथ ही शाम के बाद लोग अपने दफ्तरों से भी निकलना शुरू हो जाएंगे. जब लोग अपने दफ्तरों से घर पहुंचने के लिए जाएंगे, तो दिल्ली मेट्रो और सड़कों पर काफी ट्रैफिक देखा जा सकता है. हालांकि स्टेडियम के आसपास ट्रैफिक पुलिस की तरफ से अतिरिक्त पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. साथ ही मेट्रो की टाइमिंग को भी बढ़ा दिया गया है, ताकि घर पहुंचने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

ट्रैफिक पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से आईटीओ, मंडी हाउस, तिलक मार्ग ,बहादुर शाह जफर ,इंद्रप्रस्थ मार्ग , मथुरा रोड, आसफ अली रोड, रिंग रोड, आईपी फ्लाईओवर, नेताजी सुभाष मार्ग, नेहरू मार्ग और शांतिवन के बीच लोगों को ट्रैफिक कंजेक्शन का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि इस दौरान स्टेडियम के आसपास पैदल चलने वालों का मूवमेंट भी ज्यादा रहेगा. फिरोज शाह कोटला और अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास ट्रैफिक मैनेजमेंट की तरफ से कड़े इंतजाम किए गए हैं. अवैध पार्किंग को रोकने के लिए क्रेनो के साथ स्पेशल टीमें तैनात की गई हैं. वहीं, जो अवैध रूप से गाड़ियां खड़ी रहेंगी, उन गाड़ियों को जब्त किया जाएगा और उनके चालान किए जाएंगे. खासतौर पर ट्रैफिक पुलिस का पैदल चलने वाले यात्रियों की सेफ्टी पर जोर रहेगा. मैच खत्म होने के बाद रात को 10:00 से 11:00 के बीच आईटीओ दिल्ली गेट और राजघाट के आसपास ट्रैफिक का रस ज्यादा रहने की संभावना जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: RCB vs LSG IPL 2023 : लखनऊ ने एक विकेट से दी आरसीबी को मात, निकोलस पूरन ने जड़ी सीजन की सबसे तेज फिफ्टी

नई दिल्ली: राजधानी में आज यानी मंगलवार शाम को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जा रहा है. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा. ऐसे में दिल्ली गेट और आईटीओ के आसपास लोगों को जाम की समस्याओं से दो चार होना पड़ सकता है.
हालांकि पहले मैच में ट्रैफिक का उतना असर देखने को नहीं मिला था, क्योंकि उस दिन महावीर जयंती थी. जिससे सभी सरकारी दफ्तर और प्राइवेट दफ्तरों की छुट्टी थी, लेकिन आज वर्किंग डे है, जिससे लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ सकता है.

शाम 4 बजे से दर्शकों के पहुंचने का सिलसिला होगा जारी: अरुण जेटली स्टेडियम में आज आईपीएल का दूसरा मुकाबला देखने के लिए दर्शकों के पहुंचने का सिलसिला शाम 4:00 बजे के बाद से ही शुरू हो जाएगा. साथ ही शाम के बाद लोग अपने दफ्तरों से भी निकलना शुरू हो जाएंगे. जब लोग अपने दफ्तरों से घर पहुंचने के लिए जाएंगे, तो दिल्ली मेट्रो और सड़कों पर काफी ट्रैफिक देखा जा सकता है. हालांकि स्टेडियम के आसपास ट्रैफिक पुलिस की तरफ से अतिरिक्त पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. साथ ही मेट्रो की टाइमिंग को भी बढ़ा दिया गया है, ताकि घर पहुंचने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

ट्रैफिक पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से आईटीओ, मंडी हाउस, तिलक मार्ग ,बहादुर शाह जफर ,इंद्रप्रस्थ मार्ग , मथुरा रोड, आसफ अली रोड, रिंग रोड, आईपी फ्लाईओवर, नेताजी सुभाष मार्ग, नेहरू मार्ग और शांतिवन के बीच लोगों को ट्रैफिक कंजेक्शन का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि इस दौरान स्टेडियम के आसपास पैदल चलने वालों का मूवमेंट भी ज्यादा रहेगा. फिरोज शाह कोटला और अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास ट्रैफिक मैनेजमेंट की तरफ से कड़े इंतजाम किए गए हैं. अवैध पार्किंग को रोकने के लिए क्रेनो के साथ स्पेशल टीमें तैनात की गई हैं. वहीं, जो अवैध रूप से गाड़ियां खड़ी रहेंगी, उन गाड़ियों को जब्त किया जाएगा और उनके चालान किए जाएंगे. खासतौर पर ट्रैफिक पुलिस का पैदल चलने वाले यात्रियों की सेफ्टी पर जोर रहेगा. मैच खत्म होने के बाद रात को 10:00 से 11:00 के बीच आईटीओ दिल्ली गेट और राजघाट के आसपास ट्रैफिक का रस ज्यादा रहने की संभावना जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: RCB vs LSG IPL 2023 : लखनऊ ने एक विकेट से दी आरसीबी को मात, निकोलस पूरन ने जड़ी सीजन की सबसे तेज फिफ्टी

Last Updated : Apr 11, 2023, 11:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.