नई दिल्ली: मुंबई के बाद गुरुवार को दिल्ली में एप्पल के दूसरे रिटेल स्टोर का उद्घाटन किया गया. सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में स्थित 'एप्पल साकेत' गुरुवार सुबह 10 बजे ग्राहकों के लिए खोल दिया गया. इस स्टोर में एक डेडिकेटेड एप्पल पिकअप स्टेशन होगा, जो ग्राहकों का एप्पल उत्पादों को ऑनलाइन ऑर्डर करना आसान बनाएगा. इस दौरान लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला और सुबह से ही यहां लोगों की भीड़ नजर आई. इसमें सर्वाधिक युवा थे. इस अवसर पर ईटीवी भारत ने लोगों से बातचीत की.
लोगों ने कहा कि आज हम काफी खुश हैं. अक्सर देखते हैं कि दूसरे देशों में लोग एप्पल फोन खरीदने के लिए एक्साइटेड होते हैं. उसी तरह हम भी उत्साहित हैं. यहां आए आयुष ने बताया कि वे यहां सुबह से ही आ गए थे. वह बहुत पहले से एप्पल उत्पादों के 'कलेक्टर' (संग्रहकर्ता) रहे हैं और उन्होंने कंपनी के सबसे पहले उत्पाद भी दिखाए. यहां एप्पल स्टोर खुलने पर उन्होंने खुशी जाहिर की.
उनके अलावा अद्वैत ने एप्पल के पहले आईपैड को दिखाते हुए बताया कि अन्य देशों में इस ब्रांड के प्रति इतनी दीवानगी है कि नया फोन लॉन्च होने के बाद लोग स्टोर के बाहर ही टेंट लगा लेते हैं, जिससे उन्हें आईफोन पहले मिल सके. उन्होंने यह भी कहा कि भारत में अगर सरकार ध्यान दे और इसकी मैन्युफैक्चरिंग भी होने लगे तो शायद एप्पल उत्पादों के दाम घटने के साथ भारतीय मार्केट में इस कंपनी का बोलबाला हो जाए.
यह भी पढ़ें-Apple Store in Delhi: मुंबई के बाद दिल्ली में खुला एप्पल का दूसरा स्टोर, टिम कुक ने किया उद्घाटन
बता दें कि मंगलवार को मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के बाद गुरुवार को दिल्ली के साकेत सेलेक्ट सिटीमॉल में एप्पल का दूसरा स्टोर खुला. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एप्पल के सीईओ टिम कुक ने मुलाकात की थी और भारत में निवेश करने की इच्छा जताई थी.