नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के अलीपुर डीएम ऑफिस के बाहर देर रात कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया है. दरअसल एसडीएम नरेला की तरफ से बाल मजदूरी के खिलाफ नरेला औद्योगिक क्षेत्र में कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद वहां से भारी संख्या में नाबालिग बच्चों को रेसक्यू कर डीएम कार्यालय लाया गया था. जैसे-जैसे लोगों को यह मालूम पड़ा कि उनके बच्चे अलीपुर डीएम ऑफिस लाए गए हैं, तो देर शाम वहां पर परिजनों की भीड़ लगनी शुरू हुई और देखते देखते इस भीड़ ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया.
लोगों ने अलीपुर डीएम ऑफिस के बाहर जमकर नारेबाजी की. इतना ही नहीं अलीपुर मुख्य सड़क को भी जाम कर दिया गया. जिसकी वजह से पुराने हाईवे रोड पर भारी जाम लग गया. आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन करीब एक घंटे तक लोग वहां से नहीं हटे और नारेबाजी करते रहे.
ये भी पढ़ेंः-गाजीपुर बॉर्डर किसान आंदोलनः मारपीट तोड़फोड़ के मामले में 200 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
परिजनों का कहना है कि प्रशासन द्वारा उनके बच्चों को जबरन बाल मजदूरी के नाम पर ले जाया गया है,जबकि वह अपने बच्चों से काम नहीं कराते. महिलाओ का कहना है कि वह काम करती हैं और अपनी बच्ची को साथ ले कर के आती है, लेकिन बच्चे काम नहीं करते. बावजूद इसके प्रशासन द्वारा बच्चों को रेस्क्यू कर डीएम ऑफिस लाया गया है.