लोगों का ये विरोध दोनों शख्सियतों के पुलवामा हमले के बाद दिए गए बयानों के लेकर था. दरअसल, पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ देश भर में गुस्सा है. इसी बाबत नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि, किसी एक आतंकी हमले से पूरा देश बुरा नहीं हो जाता और हमें आक्रोश की बजाय मूल समस्या पर बात करना चाहिए.
सिद्धू के खिलाफ लगे नारे
सिद्धू के इस बयान के बाद लोगों का गुस्सा और भड़क उठा और उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू हो गया. उनको कथित तौर पर कपिल शर्मा शो से भी निकाल दिया गया. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब सिद्धू को अपने बयान की वजह से विरोध झेलना पड़ा हो.
इससे पहले, पाक पीएम इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा को गले लगाकर भी सिद्धू लोगों के आलोचना के शिकार हुए थे.
कमल हासन का भी विरोध
इधर कमल हासन ने भी पुलवामा हमले के बाद देशभर में कश्मीरी चरपंथियों और पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोशित लोगों की भावनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कह दिया कि कश्मीर में जनमत संग्रह करवा देना चाहिए ताकि ये स्पष्ट हो जाए कि कश्मीर किसके साथ रहना चाहता है. उनके इस बयान का भी काफी विरोध हो रहा है.
भारत ने बनाया सेलिब्रिटी
उनका पुतला फूंक रहे प्रदर्शनकारियों ने कहा कि, इन दोनों को सेलिब्रिटी किसी जनमत संग्रह ने नहीं बनाया बल्कि हिन्दूस्तान के लोगों ने बनाया है. लोग इनसे प्यार करते हैं और इनकी बातों से प्रभावित होते हैं. उन्होंने कहा कि, दोनों के बयानों ने शहीदों का अपमान किया है और हमारा दिल दुखाया है.
14 फरवरी को हुआ हमला
आपको बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक फिदायिन हमले में सीआरपीएफ के चालीस जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद से ही देशभर में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू हो गया था.