ETV Bharat / state

रंगपुरी: 1 किलोमीटर दूर से पानी ढोने को मजबूर हैं लोग, सरकार नहीं दे रही ध्यान - Free water in delhi

दिल्ली सरकार पानी को लेकर लाख दावे कर रही है, लेकिन हकीकत कुछ और ही हैं. दिल्ली में आज भई लोग लंबी दूरी तय कर पानी लाने के लिए मजबूर हैं. अगर देश की राजधानी दिल्ली की ये तस्वीर हैं तो बाकी जगहों का तो कुछ कहा नहीं जा सकता.

Rangpuri
रंगपुरी
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 1:26 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रंगपुरी में लोग अपने घर से लगभग एक किलोमीटर दूर से सर पर पानी की बाल्टी और डब्बे लेकर जान जोखिम मे डालकर पानी ढोने को मजबूर हैं. नलकूप छतरपुर से महिपालपुर के बीच जाने वाली सड़क पर पड़ता हैं, जो की काफ़ी व्यस्त रोड है. लोग जान पर खेलकर इस सड़क को पार कर पानी के लिए नलकूप तक पहुंचते हैं. सड़क पार करते समय कई बार दुर्घटना भी हो चुकी हैं, बावजूद इसके लोग हर रोज़ सड़क पार कर पानी के लिए आते-जाते हैं.

पानी को लेकर दिल्ली सरकार के दावे फेल, नहीं आता पीने का पानी

बता दें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार पानी को मुख्य मुद्दा बनाकर दोबारा सरकार मे आई थी. केजरीवाल सरकार दिल्ली में मुफ्त पानी देने का दावा कर रही है, इसमें कुछ सच्चाई भी दिखती हैं और वो सच्चाई ये तस्वीर बयां कर रही हैं. ये लोग पानी तो फ्री मे ही लेकर आ रहे हैं लेकिन उसके लिए इन लोगों के एक किलोमीटर से ज्यादा दूर का रास्ता तय करते हें. यहां के लोगों का कहना है कि उनके घरों मे पानी कभी-कभी देर रात मे आता है लेकिन वो पीने लायक नहीं होता है.

लंदन-पेरिस के दावे फेल

स्थानीय लोगों के कहना है कि आम आदमी पार्टी के विधायक यहां आते तो हैं, लेकिन बस सैर सपाटा कर चले जाते हैं. हां चुनाव के समय मे ढेरो आश्वासन देकर वोट ज़रूर ले लेते हैं. दिल्ली के सीएम केजरीवाल राजधानी को लंदन और पेरिस बनाने की बात कर रहे हैं, लेकिन ये जो तस्वीर सामने हैं इसको ही बदल दिया जाए तो शायद लगों को राहत मिल जाए. ताकि लोग गर्व से कहें की हम देश की राजधानी दिल्ली मे रहते हैं.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रंगपुरी में लोग अपने घर से लगभग एक किलोमीटर दूर से सर पर पानी की बाल्टी और डब्बे लेकर जान जोखिम मे डालकर पानी ढोने को मजबूर हैं. नलकूप छतरपुर से महिपालपुर के बीच जाने वाली सड़क पर पड़ता हैं, जो की काफ़ी व्यस्त रोड है. लोग जान पर खेलकर इस सड़क को पार कर पानी के लिए नलकूप तक पहुंचते हैं. सड़क पार करते समय कई बार दुर्घटना भी हो चुकी हैं, बावजूद इसके लोग हर रोज़ सड़क पार कर पानी के लिए आते-जाते हैं.

पानी को लेकर दिल्ली सरकार के दावे फेल, नहीं आता पीने का पानी

बता दें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार पानी को मुख्य मुद्दा बनाकर दोबारा सरकार मे आई थी. केजरीवाल सरकार दिल्ली में मुफ्त पानी देने का दावा कर रही है, इसमें कुछ सच्चाई भी दिखती हैं और वो सच्चाई ये तस्वीर बयां कर रही हैं. ये लोग पानी तो फ्री मे ही लेकर आ रहे हैं लेकिन उसके लिए इन लोगों के एक किलोमीटर से ज्यादा दूर का रास्ता तय करते हें. यहां के लोगों का कहना है कि उनके घरों मे पानी कभी-कभी देर रात मे आता है लेकिन वो पीने लायक नहीं होता है.

लंदन-पेरिस के दावे फेल

स्थानीय लोगों के कहना है कि आम आदमी पार्टी के विधायक यहां आते तो हैं, लेकिन बस सैर सपाटा कर चले जाते हैं. हां चुनाव के समय मे ढेरो आश्वासन देकर वोट ज़रूर ले लेते हैं. दिल्ली के सीएम केजरीवाल राजधानी को लंदन और पेरिस बनाने की बात कर रहे हैं, लेकिन ये जो तस्वीर सामने हैं इसको ही बदल दिया जाए तो शायद लगों को राहत मिल जाए. ताकि लोग गर्व से कहें की हम देश की राजधानी दिल्ली मे रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.