नई दिल्ली: देश इन दिनों कोरोना महामारी से लगातार जूझ रहा है. वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने के बाद भी आम जनता इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रही है. लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा है.
लॉकडाउन के दौरान भी सरकार ने लोगों की सुविधा को देखते हुए बैंक और अस्पताल सहित जरूरी सेवाओं को पहले की तरह ही जारी रखा है. इस दौरान ईटीवी भारत ने अपने कैमरे में वो मंजर कैद किया, जहां पैसे निकालने की होड़ में लोग एक दूसरे पर टूट रहे थे और सुरक्षाकर्मी भी उनके आगे बेबस होकर खड़े थे.
सुरक्षाकर्मी दिखे बेबस
सरकार की ओर से दिए जा रहे तमाम निर्देशों को लोग कितनी गंभीरता से ले रहे हैं, ये ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गया. ये नजारा है खानपुर के पंजाब नेशनल बैंक का, जहां पैसे निकालने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. हर किसी को पहले पैसे निकालने की जल्दी थी.
सुरक्षाकर्मियों की नाक के नीचे लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे थे. वहीं ईटीवी भारत की टीम को देखकर सुरक्षाकर्मी भी मुस्तैद हो गए और लोग भी आपस में दूरी बनाने लगे.
एक-दूसरे पर फोड़ा ठीकरा
पैसे निकालने आए एक युवक से जब पूछा गया कि सरकार के निर्देश के बाद भी वो सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन क्यों कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि दूरी बनाकर खड़े होने पर जो लोग बाद में आते हैं वो खाली जगह ले लेते हैं.
वहीं दूसरे युवक का कहना है कि पब्लिक कोई नियम मानने को तैयार ही नहीं है, तो कोई अकेला कब तक नियम निभाएगा. हर कोई पहले पैसे निकलना चाहता है, इसलिए भीड़ लगाकर खड़े हैं. यही हाल अन्य लोगों का भी था. सबके पास सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने का अलग ही कारण था.