ETV Bharat / state

दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत

Weather Update Today 15th Sept: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और सुबह-सुबह बारिश होने लगी. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बारिश के साथ ही ठंडी ठंडी हवाएं भी चल रही हैं, जिससे मौसम काफी सुहावना हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 15, 2023, 8:46 AM IST

Updated : Sep 15, 2023, 9:06 AM IST

दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम सुहावना हो गया है. बीते दो-तीन दिनों से तापमान बढ़ने के चलते उमस और गर्मी से लोगों को भारी परेशानी हो रही थी. लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. उमश भरी गर्मी के बाद शुक्रवार सुबह-सुबह अचानक झमाझम बारिश होने लगी. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है तस्वीर दिल्ली के साकेत इलाके की है.

दक्षिण दिल्ली जिला के खानपुर, संगम विहार, लाजपत नगर, मालवीय नगर, साकेत, जैसे इलाकों में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे. फिर अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान 50 से 70 किमी घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेगी. वहीं, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़ जैसे इलाकों में मध्यम और तीव्र बारिश का अनुमान जताया गया है.

शुक्रवार सुबह होने के साथ ही आसमान में काले बादल इस तरह से छाये कि दिन में ही अंधेरा हो गया. पहले तेज हवाएं चली और फिर बूंदे गिरना शुरू हुई. पल भर में ही मौसम कुछ इस तरह बदल गया कि तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी. तेज बारिश और ठंडी हवा ने मौसम को पूरी तरीके से बदलकर रख दिया. स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर सुबह टहलने वाले लोग भी बारिश का लुफ्त लेते हुए देखे गए. स्कूल जाने वाले बच्चे भी रेनकोट पहन कर जाते हुए देखे गए.

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री रहा. यह सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिकतम था. जबकि न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक था. मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर में बारिश को लेकर पहले ही अलर्ट कर दिया था. फिलहाल दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो रही है. साथ ही तेज रफ्तार से हवा भी चल रही है. जिससे मौसम पूरी तरह से सुहवना हो गया है. लोगों को ऊपर से बरस रही बारिश ने गर्मी से राहत दी है.

ये भी पढ़ें : Weather Update: उत्तर-पश्चिम, पूर्वोत्तर और दक्षिण के राज्यों में बारिश का अनुमान, जानें मौसम का हाल

दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम सुहावना हो गया है. बीते दो-तीन दिनों से तापमान बढ़ने के चलते उमस और गर्मी से लोगों को भारी परेशानी हो रही थी. लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. उमश भरी गर्मी के बाद शुक्रवार सुबह-सुबह अचानक झमाझम बारिश होने लगी. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है तस्वीर दिल्ली के साकेत इलाके की है.

दक्षिण दिल्ली जिला के खानपुर, संगम विहार, लाजपत नगर, मालवीय नगर, साकेत, जैसे इलाकों में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे. फिर अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान 50 से 70 किमी घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेगी. वहीं, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़ जैसे इलाकों में मध्यम और तीव्र बारिश का अनुमान जताया गया है.

शुक्रवार सुबह होने के साथ ही आसमान में काले बादल इस तरह से छाये कि दिन में ही अंधेरा हो गया. पहले तेज हवाएं चली और फिर बूंदे गिरना शुरू हुई. पल भर में ही मौसम कुछ इस तरह बदल गया कि तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी. तेज बारिश और ठंडी हवा ने मौसम को पूरी तरीके से बदलकर रख दिया. स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर सुबह टहलने वाले लोग भी बारिश का लुफ्त लेते हुए देखे गए. स्कूल जाने वाले बच्चे भी रेनकोट पहन कर जाते हुए देखे गए.

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री रहा. यह सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिकतम था. जबकि न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक था. मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर में बारिश को लेकर पहले ही अलर्ट कर दिया था. फिलहाल दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो रही है. साथ ही तेज रफ्तार से हवा भी चल रही है. जिससे मौसम पूरी तरह से सुहवना हो गया है. लोगों को ऊपर से बरस रही बारिश ने गर्मी से राहत दी है.

ये भी पढ़ें : Weather Update: उत्तर-पश्चिम, पूर्वोत्तर और दक्षिण के राज्यों में बारिश का अनुमान, जानें मौसम का हाल

Last Updated : Sep 15, 2023, 9:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.