ETV Bharat / state

गाजीपुर डेयरी फार्म में गंदगी से लोगों का जीवन हुआ दुश्वार, स्वास्थ्य पर पड़ रहा खतरनाक प्रभाव - पीडब्ल्यूडी गाजीपुर

पूर्वी दिल्ली की गाजीपुर डेयरी फार्म में गंदगी की वजह से स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक महीने से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन कहीं भी सफाई नहीं की गई है. जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर खतरनाक प्रभाव पड़ रहा है साथ ही लोग आए दिन सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 5:39 PM IST

जानकारी देते हुए स्थानीय लोग

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की गाजीपुर डेयरी फार्म की हालत बद से बदतर होती जा रही है. यहां रहने वाले लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. गाजीपुर डेयरी फार्म की गलियों और सड़कों पर गंदगी का अंबार है, जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. इसके अलावा डेयरियों से निकलने वाली गंदगी सड़कों और गलियों में जमा रहती है, जिसके निस्तारण के लिए सिविक एजेंसियों की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

सफाई के लिए नहीं आते कर्मी

स्थानीय लोगों का कहना है कि गाजीपुर डेयरी फार्म में गंदगी की समस्या सबसे बड़ी है. इसके समाधान के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि एक महीना से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन कहीं भी सफाई नहीं की गई है, जिससे सड़कों और गलियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. नालियां जाम होने की वजह से सड़कों पर गंदा पानी फैला है और सीवर चोक हो चुका है. साथ ही डेयरी से निकलने वाली गंदगी के निस्तारण के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे नालियां इतनी ओवरफ्लो रहती हैं कि नालियों का पानी गलियों में जमा हो जाता है.

लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा खतरनाक असर

गाजीपुर डेयरी फार्म के स्थानीय लोगों का कहना है कि एमसीडी की तरफ से कोई भी सफाईकर्मी नहीं आता. एमसीडी के पास शिकायत लेकर जाने पर वे सफाई की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी पर थोप देते हैं, जबकि पीडब्ल्यूडी सफाई का ठीकरा एमसीडी पर फोड़ती है. ऐसे में स्थानीय लोगों का गंदगी की वजह से सड़क पर चलना दूभर हो गया है. आए दिन वाहन सवार स्लिप होकर सड़क हादसे का शिकार होते रहते हैं. इलाके में बदबू फैली रहती है जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक साबित हो रही है.

ये भी पढ़ें: प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत डेनमार्क एंबेसी और MCD द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली

जानकारी देते हुए स्थानीय लोग

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की गाजीपुर डेयरी फार्म की हालत बद से बदतर होती जा रही है. यहां रहने वाले लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. गाजीपुर डेयरी फार्म की गलियों और सड़कों पर गंदगी का अंबार है, जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. इसके अलावा डेयरियों से निकलने वाली गंदगी सड़कों और गलियों में जमा रहती है, जिसके निस्तारण के लिए सिविक एजेंसियों की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

सफाई के लिए नहीं आते कर्मी

स्थानीय लोगों का कहना है कि गाजीपुर डेयरी फार्म में गंदगी की समस्या सबसे बड़ी है. इसके समाधान के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि एक महीना से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन कहीं भी सफाई नहीं की गई है, जिससे सड़कों और गलियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. नालियां जाम होने की वजह से सड़कों पर गंदा पानी फैला है और सीवर चोक हो चुका है. साथ ही डेयरी से निकलने वाली गंदगी के निस्तारण के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे नालियां इतनी ओवरफ्लो रहती हैं कि नालियों का पानी गलियों में जमा हो जाता है.

लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा खतरनाक असर

गाजीपुर डेयरी फार्म के स्थानीय लोगों का कहना है कि एमसीडी की तरफ से कोई भी सफाईकर्मी नहीं आता. एमसीडी के पास शिकायत लेकर जाने पर वे सफाई की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी पर थोप देते हैं, जबकि पीडब्ल्यूडी सफाई का ठीकरा एमसीडी पर फोड़ती है. ऐसे में स्थानीय लोगों का गंदगी की वजह से सड़क पर चलना दूभर हो गया है. आए दिन वाहन सवार स्लिप होकर सड़क हादसे का शिकार होते रहते हैं. इलाके में बदबू फैली रहती है जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक साबित हो रही है.

ये भी पढ़ें: प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत डेनमार्क एंबेसी और MCD द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.