नई दिल्ली: दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं ट्रैफिक पुलिस के एडवाइजरी में अनाधिकृत वाहनों की दिल्ली में एंट्री की अनुमति न दिए जाने के बाद सड़कें खाली नजर आ रही हैं. शुक्रवार को बीआरटी रोड और मेहरौली-बदरपुर रोड पर सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया.
नहीं मिली सवारी: इस दौरान ऑटो चालक प्रताप ने बताया कि वे घर से सुबह के निकले हैं, लेकिन उन्हें सवारी नहीं मिली. ट्रैफिक पुलिस द्वारा कई रूट डायवर्ट किए गए हैं, जिससे ऑटो चालकों को सवारियां नहीं मिली. रूट डायवर्जन के चलते कुछ लोग मेट्रो से तो कुछ डीटीसी बसों से जा रहे हैं. वहीं ऑफिस जाने वालों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई.
बसें की जा रही संचालित: एनडीएमसी एरिया और जिन इलाकों के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है, उनके अलावा सभी इलाकों में सुचारू रूप से बस सेवा संचालित की जा रही है. प्राइवेट कंपनी में कर्मचारी शिव ठाकुर ने बताया कि बस थोड़ी लेट ही सही, लेकिन संचालित की जा रही है. वहीं सड़क खाली होने के कारण जाम जैसी भी कोई परेशानी नहीं हो रही है. इसके अलावा बस स्टैंड्स पर भी सन्नाटा देखा गया, जबकि रेलवे स्टेशनों पर चहल-पहल देखी गई.
इंटरस्टेट बसों का संचालन सामान्य: दिल्ली के आनंद विहार, कश्मीरी गेट, सराय काले खां व अन्य बस अड्डों से इंटरस्टेट बसों का संचालन पहले की तरह हो रहा है. हालांकि यात्रियों की संख्या सामान्य के मुकाबले बहुत कम दिखाई दी. दिल्ली में तैनात उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय अधिकारी राम लवट ने बताया कि यात्रियों को लग रहा है कि दिल्ली बंद है और बसों का संचालन नहीं हो रहा है. ऐसे में यात्री नहीं निकल रहे हैं, जिससे बस अड्डे सूने पड़े हैं. हालांकि ऐसा कुछ नहीं है और बसों का संचालन सामान्य रूप से हो रहा है.
आनंद विहार से महेंद्रगढ़ नेपाल तक जाने वाली बस के परिचालक दिनेश भट्ट ने बताया कि वह 40 यात्रियों को नेपाल लेकर जाते हैं और इतने ही यात्रियों को आनंद विहार से लेकर आते हैं. शुक्रवार को यात्रियों की संख्या बहुत कम रही. उन्होंने कहा कि यदि 10 यात्री भी मिले तो भी वह आनंद विहार से नेपाल जाएंगे.
डीटीसी की बसों में यात्री कम: सावर्जनिक अवकाश के कारण दिल्ली की सड़कों पर चलने वाली बसों में यात्रियों की संख्या बहुत दिखी. इसके चलते आनंद विहार डिपो में कई बसें खड़ी दिखाई दीं और उनका संचालन नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें-G20 summit: नोएडावासियों ने की मेट्रो से रिकॉर्ड यात्रा, ट्रैफिक जाम से बचने के लिए लोग दे रहे तरजीह
रेलवे स्टेशन पर दिखी भीड़भाड़: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने वाली 207 मेल और ईएमयू ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं 15 ट्रेनों का टर्मिनल बदल दिया गया है. ये 15 ट्रेनें आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन व पुरानी दिल्ली स्टेशन से चलाई जा रही हैं. दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश के पहले दिन शुक्रवार को आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर भीड़भाड़ दिखाई दी. यात्रियों से पूछे जाने पर बताया कि उन्हें आने-जाने में कहीं भी कोई परेशानी नहीं हुई. बस, ऑटो और मेट्रो के संचालन पहले की तरह ही हो रहा है.
यह भी पढ़ें-G20 Summit: दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे बाजार, सरकार के फैसले से दुकानदारों में नाराजगी