नई दिल्ली: आपकी एक कॉल पर मदद के लिए पहुंचने वाली PCR वैन अब बीट वैन कहलाएगी. वरिष्ठ अधिकारियों ने PCR वैन के नाम से लेकर उसकी ड्यूटी में बदलाव को लगभग फाइनल कर लिया है. आगामी एक सितंबर से PCR वैन नए नाम एवं नए काम के साथ थाने के क्षेत्र में काम करेंगी. यह बीट वैन 24 घंटे अपनी बीट (तय किये गए क्षेत्र) में ही गश्त करेंगी और कानून व्यवस्था बनाने के अलावा कॉल भी अटेंड करेंगी.
पुलिस कैसे करे काम, सुनिये ACP द्वितीय रजनीश वर्मा से Exclusive बातचीत...
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि PCR वैन के काम से लेकर नाम तक में बदलाव किया जा रहा है. एक सितंबर से इसे बीट वैन के नाम से जाना जाएगा. इसके लिए PCR एवं लोकल पुलिस की बीट को मिलाकर नई बीट बनाई गई है. इस बीट में 24 घंटे यह वैन गश्त करेंगी. इस बीट से अगर कोई कॉल होगी तो वह तुरंत मौके पर पहुंचेंगे. बीट वैन में दो पुलिसकर्मी 24 घंटे तैनात रहेंगे.
Delhi Crime: जानिए कहां, कब, किसने किया था क्राइम, पुलिस ने कैसे किया खुलासा
सूत्रों की माने तो तीन अलग-अलग शिफ्ट में बीट वैन में पुलिसकर्मी तैनात होंगे. अगर कहीं कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो वह तुरंत इसकी जानकारी इंस्पेक्टर लॉ एंड आर्डर एवं SHO को देंगे. कॉल अटेंड करने के बाद मामला जांच अधिकारी को सौंपकर बीट वैन वापस अपनी बीट में चली जायेगी.
गुमशुदा बच्चों के अलादीन, ढूंढ़ निकाले घर के खोए हुए चिराग
पुलिस अधिकारियों के अनुसार कमिश्नर राकेश अस्थाना की इस पहल से प्रत्येक थाने में लगभग 30 फीसदी पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ जाएगी. PCR से आठ हजार जवान 15 जिलों में भेजे जाएंगे. प्रत्येक जिले को औसतन 500 पुलिसकर्मी मिलेंगे और प्रत्येक थाने को लगभग 40 पुलिसकर्मी मिल जाएंगे. इससे पुलिस के लिए कानून व्यवस्था बनाने एवं जांच को तेजी से करने में बड़ी मदद मिलेगी.
एक सितंबर से ही जांच करने वाले एवं कानून व्यवस्था करने वाले पुलिसकर्मी भी अलग-अलग होंगे. जांच करने वाले पुलिसकर्मियों को कानून व्यवस्था में केवल आपातकालीन हालात में ही इस्तेमाल किया जाएगा.