नई दिल्ली: निजी अस्पतालों की बढ़ती मनमानी के खिलाफ मरीजों ने गुरुवार को राजघाट पर सत्याग्रह किया. इस सत्याग्रह में कई स्वयंसेवी संगठनों ने हिस्सा लिया.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और प्राइवेट हॉस्पिटलों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारियों ने ईटीवी भारत से कहा कि निजी अस्पतालों की मनमानी के कारण आज कई घरों के चिराग बुझ गए हैं.
वहीं सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा. जिस कारण मजबूरी में आज हम लोगों प्रदर्शन कर रहे है. अगर अभी सरकार निजी अस्पतालों पर नकेल नहीं करती है तो आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा.