नई दिल्ली: होली पर्व में महज एक दिन शेष बचा है, इस त्योहार में शामिल होने के लिए पूर्वांचल की तरफ जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ देखी जा रही है. रेलवे स्टेशन पर पहुंचे हर यात्री इस कोशिश में जुटे हैं कि किसी तरह वह ट्रेन के अंदर प्रवेश कर जाए. आलम यह है कि नई दिल्ली और आनंद विहार से उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर, जौनपुर, अलीगढ़, कानपुर, इलाहाबाद और आनंद विहार से बिहार के पटना, भागलपुर, बेगूसराय, अलीपुरद्वार और पूर्वांचल दिशा जाने वाली हर ट्रेनों में यात्री ठसाठस भरकर चल रही है. किसी ट्रेन में आरक्षित बर्थ उपलब्ध नहीं है, लिहाजा कई लोग अनारक्षित कोच में ही सफर करने को मजबूर हैं.
जनरल टिकट बुकिंग के 6 काउंटर बंद: होली पर्व पर स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों की एक ही इच्छा है कि वह इस पर्व को अपने परिवार के साथ मिलजुल कर मनाएं. हालांकि, उनकी यह राह बेहद ही कठिन है. क्योंकि यात्रियों के बैठने के लिए ट्रेन के गेट से लेकर शौचालय तक की जगह खाली नहीं है. यह पूर्वांचल दिशा जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति सहित तमाम ट्रेनों के सभी श्रेणी के कोच फुल है. अब इन ट्रेनों में वेटिंग टिकट तक नहीं मिल रहा है. वहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तो बीते कई दिनों से जनरल टिकट के 6 काउंटर भी बंद पड़े हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को टिकट लेने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: Holi 2023 : होली-भाई दूज के लिए घर पर ही बनाएं हर दिल अजीज गुलाब जामुन
होली के इस महापर्व को देखते हुए रेलवे विभाग की तरफ से कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गई हैं, इसके बावजूद ट्रेनों में काफी भीड़ देखी जा रही है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और आनंद विहार रेलवे स्टेशन से बिहार, उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल की तरफ जाने वाली ट्रेनें खचाखच भरी हुई है. बता दें, देश की राजधानी दिल्ली से हजारों की संख्या में लोग ट्रेन में हर रोज सफर करते हैं, लेकिन जब बात होली की आती है तो ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या भी काफी बढ़ जाती है. इस वजह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पूरी व्यवस्था चरमराई हुई नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi Excise Policy Scam: तिहाड़ जेल में ED ने सिसोदिया से पूछताछ की शुरू