नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर एक यात्री इमीग्रेशन में हो रही देरी से इतना नाराज हो गया कि उसने गुस्से में इमिग्रेशन अधिकारी की पिटाई कर दी. जिसके बाद मौके पर मौजूद सीआईएसएफ कर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
लाइन में खड़ा होकर चिल्लाने लगा
पीड़ित इमिग्रेशन अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी यात्री आदाब अली को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के अनुसार, आईजीआई एयरपोर्ट पर रियाद से गो एयर की विशेष उड़ान जी8-6009 आईं थी.
इस विमान से आए हुए यात्रियों के इमिग्रेशन के लिए काउंटर नंबर-29 पर इमिग्रेशन सहायक विजयंत कुमार खत्री मौजूद थे. इसी उड़ान से आया इमिग्रेशन की लाइन में खड़ा आदाब अली जोर-जोर से चिल्लाने लगा. वह इमिग्रेशन में हो रही देरी से नाराज था.
अधिकारी को आई अंदरूनी चोटें
यात्री द्वारा गलत व्यवहार की सूचना देकर विजयंत ने आदाब को इमिग्रेशन के लिए बुलाया. तभी यात्री के साथ मौजूद उसकी मां की तबीयत अचनाक बिगड़ गई. इमिग्रेशन सहायक ने बुजुर्ग महिला को कुर्सी पर बैठाया और उनके लिए पानी की बोतल लेकर आए.
तभी आदाब अली ने विजयंत के साथ मारपीट करना शुरू कर दी. बाद में सीआईएसएफ सहकर्मियों ने इमिग्रेशन सहायक को यात्री के चंगुल के छुड़ा इसकी सूचना पुलिस को दी. विजयंत को पिटाई से अंदरूनी चोटें आई है.
उधर घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपित यात्री आदाब अली को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ पुलिस ने सरकारी कर्मचारी को पीटने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने आदि के तहत मुकदमा दर्ज किया है.