नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से स्कूल करीब 10 माह तक बंद थे. वहीं अब स्कूल नौवीं से बारहवीं के छात्रों के लिए खुल गए हैं. तीस हजारी में स्थित एक स्कूल प्रशासन के खिलाफ अभिभावक विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.
प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों का कहना है कि एक छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, लेकिन स्कूल प्रशासन की ओर से अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. प्रदर्शन कर रहे इन अभिभावकों की मांग है कि परीक्षा ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन आयोजित की जाए. इस पूरे मामले को लेकर स्कूल प्रशासन से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन अभी तक संपर्क नहीं हो सका है. हालांकि स्कूल प्रशासन ने छात्रों के लिए स्कूल 6 मार्च तक बंद करने का फैसला किया है. वहीं अब 8 मार्च को जब छात्र स्कूल आएंगे तो उन्हें कोरोना रिपोर्ट देनी होगी.
अभिभावक ऑनलाइन परीक्षा की कर रहे हैं मांग
अभिभावकों का कहना है कि लगातार स्कूल प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि बच्चों की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाए. प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों का कहना है कि हम अपने बच्चे की जिंदगी खतरे में नहीं डाल सकते हैं. बता दें कि आज से 9वीं और 11वीं क्लास के छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू हो गई है, लेकिन स्कूल में जब एक बच्चा कथित रूप से कोरोना संक्रमित पाया गया है.
बावजूद इसके स्कूल प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया. अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन परीक्षा आयोजित कर रहा है. स्कूल प्रशासन ऐसे में बच्चे की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा है.
वहीं प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों की मांग है कि शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया जल्द ही इस मामले का संज्ञान लें और स्कूल प्रशासन पर सख्त कार्रवाई करें. हालांकि अब तक स्कूल की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.