ETV Bharat / state

Protest Against School: फीस बढ़ोतरी के खिलाफ पेरेंट्स ने उठाई आवाज, प्रदर्शन कर काटा बवाल

राजधानी में स्कूल फीस बढ़ने के खिलाफ अभिभावकों ने आवाज उठाते हुए गुरुवार को प्रदर्शन किया है. दरअसल, महंगाई की मार पहले से ही पेरेंट्स पर पड़ रही है. वहीं, अब स्कूल फीस बढ़ना अभिभावकों के लिए मुसीबत का विषय है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 4:21 PM IST

स्कूल की बढ़ी फीस के खिलाफ पेरेंट्स ने उठाई आवाज

नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर से बढ़ाई गई स्कूल फीस पेरेंट्स के सामने मुसीबत बनकर खड़ी हो गई है. इसके विरोध में पेरेंट्स एकजुट होकर स्कूल के बाहर प्रदर्शन करने पर मजबूर हो गए हैं. आज जहां हर चीज महंगी हो चुकी है और लोगों को हर चीज के लिए सोच समझकर बजट बनाना पड़ रहा है, ऐसे में स्कूल फीस के बढ़ने से उन पर दोहरी मार पड़ रही है. जिससे पेरेंट्स काफी परेशान हो रहे हैं और जब उन्हें कोई रास्ता नहीं सूझा तो वो सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो गए.

तस्वीरें द्वारका उपनगरी के सेक्टर 23 स्थित द इंडियन हाईट्स स्कूल के बाहर की हैं, जिसमें देखा जा रहा है कि इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पेरेंट्स स्कूल के बाहर खड़े होकर स्कूल की बढ़ी फीस के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. आप देख सकते हैं कि पेरेंट्स स्लोगन लिखे बैनर के साथ चेन बनाकर खड़े हैं और स्कूल द्वारा बढ़ाई गई फीस का विरोध कर रहे हैं.

इनका आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने इनसे बात किए बिना फीस में इजाफा कर दिया है. लगातार कई सालों से हर बार फीस को बढ़ा दिया जाता है, ऊपर से हर दो चार महीने में स्कूल किसी न किसी बात पर उनसे पैसों की मांग करते रहते हैं. स्कूल की मनमाने तरीके से बढ़ाई गई फीस से पेरेंट्स का सारा बजट गड़बड़ा रहा है. हर साल इस तरह से स्कूल की फीस बढ़ने से पेरेंट्स खासे परेशान हैं. वहीं स्कूल प्रशासन का कहना है कि इस तरह से प्रदर्शन करने से किसी समस्या का समाधान नहीं निकलेगा. अगर पेरेंट्स को फीस को लेकर कोई समस्या है, तो उन्हें स्कूल प्रशासन से बात करनी चाहिए, ना कि इस तरह से सड़क पर प्रदर्शन करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Aaradhya Bachchan: अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या के वीडियो पोस्ट करने पर रोक, जानें मामला

स्कूल की बढ़ी फीस के खिलाफ पेरेंट्स ने उठाई आवाज

नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर से बढ़ाई गई स्कूल फीस पेरेंट्स के सामने मुसीबत बनकर खड़ी हो गई है. इसके विरोध में पेरेंट्स एकजुट होकर स्कूल के बाहर प्रदर्शन करने पर मजबूर हो गए हैं. आज जहां हर चीज महंगी हो चुकी है और लोगों को हर चीज के लिए सोच समझकर बजट बनाना पड़ रहा है, ऐसे में स्कूल फीस के बढ़ने से उन पर दोहरी मार पड़ रही है. जिससे पेरेंट्स काफी परेशान हो रहे हैं और जब उन्हें कोई रास्ता नहीं सूझा तो वो सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो गए.

तस्वीरें द्वारका उपनगरी के सेक्टर 23 स्थित द इंडियन हाईट्स स्कूल के बाहर की हैं, जिसमें देखा जा रहा है कि इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पेरेंट्स स्कूल के बाहर खड़े होकर स्कूल की बढ़ी फीस के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. आप देख सकते हैं कि पेरेंट्स स्लोगन लिखे बैनर के साथ चेन बनाकर खड़े हैं और स्कूल द्वारा बढ़ाई गई फीस का विरोध कर रहे हैं.

इनका आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने इनसे बात किए बिना फीस में इजाफा कर दिया है. लगातार कई सालों से हर बार फीस को बढ़ा दिया जाता है, ऊपर से हर दो चार महीने में स्कूल किसी न किसी बात पर उनसे पैसों की मांग करते रहते हैं. स्कूल की मनमाने तरीके से बढ़ाई गई फीस से पेरेंट्स का सारा बजट गड़बड़ा रहा है. हर साल इस तरह से स्कूल की फीस बढ़ने से पेरेंट्स खासे परेशान हैं. वहीं स्कूल प्रशासन का कहना है कि इस तरह से प्रदर्शन करने से किसी समस्या का समाधान नहीं निकलेगा. अगर पेरेंट्स को फीस को लेकर कोई समस्या है, तो उन्हें स्कूल प्रशासन से बात करनी चाहिए, ना कि इस तरह से सड़क पर प्रदर्शन करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Aaradhya Bachchan: अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या के वीडियो पोस्ट करने पर रोक, जानें मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.