नई दिल्ली: नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा लगातार ऑनलाइन गेम पबजी बैन कराने के लिए संघर्ष कर रहे थे. अब पबजी बैन होने पर सदर बाजार के व्यापारियों और अन्य संस्थाओं के लोगों ने परमजीत सिंह पम्मा का जोरदार स्वागत किया.
इन लोगों में मुख्य रूप से फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश यादव, गांधी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सतपाल सिंह मंगा, व्यापारी नेता मजाहिर रजा समेत अनेक लोग उपस्थित थे. इन्होंने पम्मा को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया.
इस अवसर पर राकेश यादव और सतपाल सिंह मंगा ने कहा कि परमजीत सिंह पम्मा, पबजी गेम के खिलाफ हमेशा संघर्ष करते आए हैं. वो आंदोलन के साथ-साथ स्कूलों और पार्कों में जाकर बच्चों को पबजी ना खेलने के लिए भी मिशन चलाते रहे हैं.
'जारी रहेगा संघर्ष'
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने केंद्र सरकार और पूरे देशवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि ये पबजी गेम बच्चों का भविष्य बिगाड़ रहा था. इसके खिलाफ वो हमेशा लड़ाई लड़ते आए हैं और आगे भी ऐसी चीजों के खिलाफ ये लड़ाई इसी प्रकार जारी रहेगी.