नई दिल्ली: स्वच्छता सर्वेक्षण की एक नई लहर इस साल से शुरू हुई है. इसके लिए जगह-जगह पर सुंदर आकृतियां और पेंटिंग्स बनाई जा रही हैं. इसमें लिखा है कि अगर हम अपने आस-पास स्वच्छता रखते हैं तो बीमारियों को दूर रखा जा सकता है. इसका नाम स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 दिया गया है. इसमें यह भी बताया गया है कि गीला कूड़ा हरे कचरे के डब्बे में डालें और सूखा कूड़ा नीले कचरे के डिब्बे में डालें.
दीवारों पर प्रेरक संदेश
यह तस्वीरें पंचशील रोड पर बनी इस दीवार की है, जो पहले बेहद गंदी थी, लेकिन उस पर पेंटिंग बनाकर इसको सुंदरता दे दी गई है. इसे यहां आने वाले लोग देखते हैं और स्वछता के प्रति जागरूक हो रहे हैं. लोगों का भी कहना है कि दीवार पर पेंटिंग और स्वच्छता के लिए मैसेज बहुत ही ज्यादा आकर्षित लग रही है. इसी तरह की पेंटिंग प्रशासन को जगह-जगह पर बनानी चाहिए, जिससे लोगों को यह बात समझ में आए कि कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें और खुद को बीमार होने से बचाएं.