नई दिल्ली/नोएडा: पीतल पर अपने हुनर को उतराने वाले पदमश्री से सम्मानित मुरादाबाद के मशहूर शिल्पकार दिलशाद हुसैन ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को धन्यवाद किया. उन्होंने शनिवार को ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री के चलते आज उनका समान पूरी दुनिया में बिकने लगा है. उन्होंने बताया कि जिस तांबे के लोटा को प्रधानमंत्री के द्वारा विदेश में तोहफा स्वरूप दिया गया, उसके बाद से उस लोटे की मांग बढ़ गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि नोएडा में लगे इंटरनेशनल ट्रेड शो से कारिगरों को आगे बढ़ने का एक बेहतरीन मौका मिलेगा.
दरअसल, मुरादाबाद के दिलशाद हुसैन, जो पीतल पर कारीगरी के उस्ताद माने जाते हैं. इनके द्वारा तैयार किए गए उत्पाद प्रधानमंत्री ने विदेश के कई नामी हस्तियों को उपहार में दिए. पीतल पर इतनी महीन कारीगरी कि लोग देखते ही रह जाते हैं. देश दुनिया में ऐसे सामानों को पसंद करने वाले लोग अब दिलशाद हुसैन के बने उत्पाद को खरीद रहे हैं. इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में भी इन्होंने अपने उत्पाद का प्रदर्शन किया है.
उनका मानना है कि प्रधानमंत्री के कारण उनके उत्पाद की बिक्री बढ़ी है. भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से नवाजा है. जिससे, स्थानीय कारीगरों में भी प्रसन्नता हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके बीच के एक आम आदमी को पद्मश्री से नवाजा गया. दिलशाद ने कहा कि "मुझे सपने में भी उम्मीद नहीं थी कि प्रधानमंत्री और योगी आदित्यनाथ का सहयोग मिलेगा और मुझे पद्मश्री से नवाजा जाएगा".
पद्मश्री दिलशाद हुसैन का कहना: पद्मश्री सम्मान से सम्मानित शिल्पकार दिलशाद हुसैन ने बताया कि इंटरनेशनल ट्रेड शो के जरिए यूपी के एग्जीबिटर्स को दुनियाभर के बायर्स के सामने अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का मौका मिला है. इससे कारिगरों को आगे बढ़ने में मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें: