ETV Bharat / state

आईएनएक्स मीडिया केस मामले में कोर्ट में पेश हुए पी चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम - कोर्ट में पेश हुए कार्ति चिदंबरम

ईएनएक्स मीडिया डील मामले में पूर्व मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए पेश हुए. मामले की अगली सुनवाई 4 मई को होगी.

p chidambaram and karti chidambaram
पी चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 11:14 AM IST

नई दिल्लीः आईएनएक्स मीडिया डील मामले में आज पूर्व मंत्री पी चिदंबरम और उनके पुत्र कार्ति चिदंबरम दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए पेश हुए. उनके साथ बाकी आरोपी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए. मामले की अगली सुनवाई 4 मई को होगी.

आज सुनवाई के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के दौरान कोर्ट के रीडर ने बताया कि जज एमके नागपाल कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. रीडर ने सभी आरोपियों की उपस्थिति दर्ज की. इस मामले के एक आरोपी पीटर मुखर्जी को मिली अंतरिम जमानत भी सुनवाई की अगली तिथि तक बढ़ा दी गई है. पिछले 7 अप्रैल को पीटर मुखर्जी ने जमानत याचिका दायर किया था. पिछले 24 मार्च को कोर्ट ने पी चिदंबरम, कार्ति चिदंबरम समेत आठ आरोपियों को समन जारी किया था.

कौन-कौन सी हैं धाराएं

पिछले 24 मार्च को कोर्ट ने ईडी की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. कोर्ट ने मनी लाउंड्रिंग एक्ट की धारा 3 और 70 के तहत दायर चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. इस मामले में सीबीआई ने 15 मई 2017 को एफआईआर दर्ज किया था. उसके बाद ईडी ने 18 मई 2017 को एफआईआर दर्ज किया था. सीबीआई ने भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 420 और भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 8, 12(2) और 13(1)(डी) के तहत आरोप लगाए हैं.

यह भी पढ़ेंः-INX मीडिया केस में पेश नहीं हुए पी चिदंबरम, कोर्ट ने दी पेशी से छूट

ये एफआईआर आईएनएक्स मीडिया की निदेशक इंद्राणी मुखर्जी और चीफ आपरेटिंग अफसर पीटर मुखर्जी की शिकायत पर दर्ज किया गया था. कार्ति चिदंबरम पर आरोप है कि उसने फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) से अनुमति दिलवाने के लिए आईएनएक्स मीडिया से पैसे वसूले थे.

कौन-कौन हैं आरोपी

इस मामले में जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है उनमें पी चिदंबरम, कार्ति चिदंबरम, सुब्रमण्यम भास्करन, मेसर्स एडवांटेज स्ट्रेटैजिक कंसल्टिंग सिंगापुर लिमिटेड, आईएनएक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड एडवांटेज इस्ट्रेटेजिया इस्पोर्टिवा एसएलयू, मेसर्स क्रिया एफएमसीजी डिस्ट्रिब्युटर्स प्राईवेट लिमिटेड, मेसर्स नॉर्थ स्टार सॉफ्टवेयर साल्युशंस प्राइवेट लिमिटेड कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं.

नई दिल्लीः आईएनएक्स मीडिया डील मामले में आज पूर्व मंत्री पी चिदंबरम और उनके पुत्र कार्ति चिदंबरम दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए पेश हुए. उनके साथ बाकी आरोपी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए. मामले की अगली सुनवाई 4 मई को होगी.

आज सुनवाई के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के दौरान कोर्ट के रीडर ने बताया कि जज एमके नागपाल कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. रीडर ने सभी आरोपियों की उपस्थिति दर्ज की. इस मामले के एक आरोपी पीटर मुखर्जी को मिली अंतरिम जमानत भी सुनवाई की अगली तिथि तक बढ़ा दी गई है. पिछले 7 अप्रैल को पीटर मुखर्जी ने जमानत याचिका दायर किया था. पिछले 24 मार्च को कोर्ट ने पी चिदंबरम, कार्ति चिदंबरम समेत आठ आरोपियों को समन जारी किया था.

कौन-कौन सी हैं धाराएं

पिछले 24 मार्च को कोर्ट ने ईडी की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. कोर्ट ने मनी लाउंड्रिंग एक्ट की धारा 3 और 70 के तहत दायर चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. इस मामले में सीबीआई ने 15 मई 2017 को एफआईआर दर्ज किया था. उसके बाद ईडी ने 18 मई 2017 को एफआईआर दर्ज किया था. सीबीआई ने भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 420 और भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 8, 12(2) और 13(1)(डी) के तहत आरोप लगाए हैं.

यह भी पढ़ेंः-INX मीडिया केस में पेश नहीं हुए पी चिदंबरम, कोर्ट ने दी पेशी से छूट

ये एफआईआर आईएनएक्स मीडिया की निदेशक इंद्राणी मुखर्जी और चीफ आपरेटिंग अफसर पीटर मुखर्जी की शिकायत पर दर्ज किया गया था. कार्ति चिदंबरम पर आरोप है कि उसने फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) से अनुमति दिलवाने के लिए आईएनएक्स मीडिया से पैसे वसूले थे.

कौन-कौन हैं आरोपी

इस मामले में जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है उनमें पी चिदंबरम, कार्ति चिदंबरम, सुब्रमण्यम भास्करन, मेसर्स एडवांटेज स्ट्रेटैजिक कंसल्टिंग सिंगापुर लिमिटेड, आईएनएक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड एडवांटेज इस्ट्रेटेजिया इस्पोर्टिवा एसएलयू, मेसर्स क्रिया एफएमसीजी डिस्ट्रिब्युटर्स प्राईवेट लिमिटेड, मेसर्स नॉर्थ स्टार सॉफ्टवेयर साल्युशंस प्राइवेट लिमिटेड कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.