नई दिल्लीः अस्पतालों में लगातार बनी हुई ऑक्सीजन की किल्लत के बीच दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में देर रात दो बार ऑक्सीजन की सप्लाई की गई. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक देर रात 12:30 बजे 2.5 टन ऑक्सीजन की सप्लाई हुई, जिसके बाद 2:30 बजे दोबारा 5 टन ऑक्सीजन INOX की ओर से सप्लाई किया गया.
यह भी ढ़ेंः-दिल्ली : ऑक्सीजन और कोरोना मरीजों की सांसों के बीच खड़ी रही राजनीति की 'दीवार'
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक इस वक्त कुल 544 कोविड मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. जिसमें से ऑक्सीजन सपोर्ट पर 127 मरीज हैं और अन्य 2 मरीज हर समय हाईफ्लो ऑक्सीजन सपोर्ट पर है. साथ ही 28 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं, और 41 मरीज बीआईपीएपी सपोर्ट पर हैं. साथ ही 12 मरीजों को एनआईवी वेंटिलेशन पर रखा गया है, वहीं 112 मरीज Nasal Prong पर हैं.
यह भी पढ़ेंः-दिन में दूसरी बार सर गंगाराम अस्पताल को मिली ऑक्सीजन की सप्लाई
इसके साथ ही अस्पताल प्रशासन के मुताबिक 40 ऐसे मरीज हैं जिनकी हालात संक्रमण के चलते गंभीर बनी हुई है. वहीं कोरोना 28 मरीज ऐसे हैं जिन्हें trolleys पर रखा गया है. ऐसे में कुल 544 मरीज हैं जिनका इस वक्त अस्पताल में इलाज चल रहा है. इससे पहले अस्पताल ने जानकारी दी थी कि रोजाना कुल 10,000 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन की खपत हो रही है. ऐसे में उन्हें रोजाना कम से कम 11 टन ऑक्सीजन सप्लाई की आवश्यकता है.