ETV Bharat / state

Delhi pollution: चौथे दिन भी मध्यम श्रेणी में रहा दिल्ली का ओवरऑल प्रदूषण, अंदर के कई इलाकों में प्रदूषण अब भी औसत से नीचे

दिल्ली में प्रदूषण के रोकथाम को लेकर तैयारियां की जा रही है. इसका असर एयर क्वालिटी इंडेक्स पर भी दिख रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ओवरऑल एक्यूआई के आंकडे़ जारी किए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 11, 2023, 9:02 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में पिछले 4 दिनों में प्रदूषण का लेवल खराब श्रेणी से घटकर मध्यम श्रेणी में पहुंच गया है. प्रदूषण न बढ़ने से लोगों को राहत भी मिली है. दिल्ली सरकार लगातार प्रदूषण के रोकथाम के लिए काम कर रही है. हालांकि दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण खराब श्रेणी में भी बना हुआ है, जिनकी वजह से दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) भी बढ़ सकता है और ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन (ग्रैप) की पाबंदियां भी बढ़ सकती हैं.

एक्यूआई के ताजे आंकड़े: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से बुधवार शाम जारी किए गए आंकड़े को देखें तो दिल्ली का एक्यूआई 193 दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार को एक्यूआई 188 दर्ज किया गया था. सोमवार का एक्यूआई 175 और रविवार को दिल्ली का एक्यूआई 164 दर्ज किया गया था. इससे पहले दो दिन तक दिल्ली का एक्यूआई 200 से अधिक चला गया था. ऐसे में ग्रैप के पहले चरण की पाबंदियां लागू कर दी गई थीं.

इन इलाकों में एक्यूआई 200 के पार: पूरी दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स भले ही 200 से नीचे मध्यम श्रेणी में है लेकिन दिल्ली के अंदर 12 इलाके ऐसे हैं जहां पर प्रदूषण खराब श्रेणी में है. इन इलाकों में एनएसआईटीस, द्वारका, आरके पुरम, नॉर्थ केंपस दिल्ली यूनिवर्सिटी, द्वारका सेक्टर 8, सोनिया विहार, जहांगीरपुरी, वजीरपुर, बवाना, मुंडका, आनंद विहार, दिलशाद गार्डन और मोती बाग शामिल है. 100 से 200 तक एक्यूआई मध्यम श्रेणी माना जाता है.

दिल्ली के विभिन्न इलाकों में प्रदूषण की स्थिति :

स्थान एक्यूआई
न्यू मोती बाग 275
दिलशाद गार्डन 220
आनंद विहार 203
मुंडका 244
बवाना 232
वजीरपुर 204
रोहिणी 184
जहांगीरपुरी 224
सोनिया विहार 206
अलीपुर 179
शादीपुर 181
एनएसआईटी द्वारका 279
आईटीओ दिल्ली 203
श्री फोर्ट दिल्ली 180
मंदिर मार्ग 177
आरके पुरम 218
नॉर्थ केंपस डीयू216
पूसा 114
आईजीआई एयरपोर्ट 184
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 162
नेहरू नगर 198
द्वारका सेक्टर 8 202
अशोक विहार 188

यह भी पढ़ें- Winter Action Plan: रविवार से राजधानी में सख्त पाबंदियां, जानें केजरीवाल सरकार ने क्या-क्या किया ऐलान

यह भी पढ़ें- Anti dust campaign: पर्यावरण मंत्री ने किया आरआरटीएस प्रोजेक्ट का निरीक्षण, नियमों का उल्लंघन मिलने पर जारी किया नोटिस

नई दिल्ली: दिल्ली में पिछले 4 दिनों में प्रदूषण का लेवल खराब श्रेणी से घटकर मध्यम श्रेणी में पहुंच गया है. प्रदूषण न बढ़ने से लोगों को राहत भी मिली है. दिल्ली सरकार लगातार प्रदूषण के रोकथाम के लिए काम कर रही है. हालांकि दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण खराब श्रेणी में भी बना हुआ है, जिनकी वजह से दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) भी बढ़ सकता है और ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन (ग्रैप) की पाबंदियां भी बढ़ सकती हैं.

एक्यूआई के ताजे आंकड़े: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से बुधवार शाम जारी किए गए आंकड़े को देखें तो दिल्ली का एक्यूआई 193 दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार को एक्यूआई 188 दर्ज किया गया था. सोमवार का एक्यूआई 175 और रविवार को दिल्ली का एक्यूआई 164 दर्ज किया गया था. इससे पहले दो दिन तक दिल्ली का एक्यूआई 200 से अधिक चला गया था. ऐसे में ग्रैप के पहले चरण की पाबंदियां लागू कर दी गई थीं.

इन इलाकों में एक्यूआई 200 के पार: पूरी दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स भले ही 200 से नीचे मध्यम श्रेणी में है लेकिन दिल्ली के अंदर 12 इलाके ऐसे हैं जहां पर प्रदूषण खराब श्रेणी में है. इन इलाकों में एनएसआईटीस, द्वारका, आरके पुरम, नॉर्थ केंपस दिल्ली यूनिवर्सिटी, द्वारका सेक्टर 8, सोनिया विहार, जहांगीरपुरी, वजीरपुर, बवाना, मुंडका, आनंद विहार, दिलशाद गार्डन और मोती बाग शामिल है. 100 से 200 तक एक्यूआई मध्यम श्रेणी माना जाता है.

दिल्ली के विभिन्न इलाकों में प्रदूषण की स्थिति :

स्थान एक्यूआई
न्यू मोती बाग 275
दिलशाद गार्डन 220
आनंद विहार 203
मुंडका 244
बवाना 232
वजीरपुर 204
रोहिणी 184
जहांगीरपुरी 224
सोनिया विहार 206
अलीपुर 179
शादीपुर 181
एनएसआईटी द्वारका 279
आईटीओ दिल्ली 203
श्री फोर्ट दिल्ली 180
मंदिर मार्ग 177
आरके पुरम 218
नॉर्थ केंपस डीयू216
पूसा 114
आईजीआई एयरपोर्ट 184
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 162
नेहरू नगर 198
द्वारका सेक्टर 8 202
अशोक विहार 188

यह भी पढ़ें- Winter Action Plan: रविवार से राजधानी में सख्त पाबंदियां, जानें केजरीवाल सरकार ने क्या-क्या किया ऐलान

यह भी पढ़ें- Anti dust campaign: पर्यावरण मंत्री ने किया आरआरटीएस प्रोजेक्ट का निरीक्षण, नियमों का उल्लंघन मिलने पर जारी किया नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.