ETV Bharat / state

घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर 11 अंतरराष्ट्रीय और 5 घरेलू उड़ानों में देरी - Over 16 flights delayed at Delhi airport

तापमान में गिरावट के कारण शनिवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में घना कोहरा और धुंध छा गई, जिससे दिल्ली हवाई अड्डे पर 16 उड़ानों में देरी हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 23, 2023, 12:08 PM IST

Updated : Dec 23, 2023, 12:15 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को घने कोहरे के कारण दृश्यता कम रही. इस कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ. दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान सूचना प्रदर्शन प्रणाली के अनुसार, आज हवाई अड्डे से आने-जाने वाली कुल 11 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और 5 घरेलू उड़ानों में देरी हुई. शहर में छाई कोहरे की घनी परत के कारण यात्रियों को असुविधा हुई और यात्रा योजनाएं बाधित हुईं.

आईजीआई एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइट भी विलंब से है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है. अधिकारी प्रभाव को कम करने और इन चुनौतीपूर्ण मौसम स्थितियों के बीच उड़ानों के सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं. बीते 2 दिसंबर को भी मौसम खराब होने के कारण एक साथ 20 फ्लाइट को आसपास के एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया था.

डायल से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि, "लो विजिबिलिटी से निपटने के लिए कई तरह के कारगर उपाय किए गए हैं. लेकिन जब उड़ान भरने या लैंड करने के लिए विजिबिलिटी काफी कम होती है तो उड़ानें विलंब होती हैं. चाहे टेक ऑफ करने का हो या लैंड करने के लिए. लैंड करने वाली फ्लाइट को दूसरे एयरपोर्ट पर डाइवर्ट करना ही पड़ता है. इसके अलावा और कोई उपाय नहीं होता है."

इस बीच, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) भी 447 दर्ज किया गया जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने कहा कि कोहरे और धुंध सहित प्रतिकूल मौसम संबंधी स्थितियां, कम हवा की गति दैनिक औसत एक्यूआई में अचानक वृद्धि के प्रमुख कारण हैं. अधिकारियों ने ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान के चरण-III के तहत फिर से प्रतिबंध लगा दिया है और दिल्ली-एनसीआर में बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल चार पहिया वाहनों की गैर-जरूरी निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को घने कोहरे के कारण दृश्यता कम रही. इस कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ. दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान सूचना प्रदर्शन प्रणाली के अनुसार, आज हवाई अड्डे से आने-जाने वाली कुल 11 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और 5 घरेलू उड़ानों में देरी हुई. शहर में छाई कोहरे की घनी परत के कारण यात्रियों को असुविधा हुई और यात्रा योजनाएं बाधित हुईं.

आईजीआई एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइट भी विलंब से है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है. अधिकारी प्रभाव को कम करने और इन चुनौतीपूर्ण मौसम स्थितियों के बीच उड़ानों के सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं. बीते 2 दिसंबर को भी मौसम खराब होने के कारण एक साथ 20 फ्लाइट को आसपास के एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया था.

डायल से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि, "लो विजिबिलिटी से निपटने के लिए कई तरह के कारगर उपाय किए गए हैं. लेकिन जब उड़ान भरने या लैंड करने के लिए विजिबिलिटी काफी कम होती है तो उड़ानें विलंब होती हैं. चाहे टेक ऑफ करने का हो या लैंड करने के लिए. लैंड करने वाली फ्लाइट को दूसरे एयरपोर्ट पर डाइवर्ट करना ही पड़ता है. इसके अलावा और कोई उपाय नहीं होता है."

इस बीच, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) भी 447 दर्ज किया गया जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने कहा कि कोहरे और धुंध सहित प्रतिकूल मौसम संबंधी स्थितियां, कम हवा की गति दैनिक औसत एक्यूआई में अचानक वृद्धि के प्रमुख कारण हैं. अधिकारियों ने ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान के चरण-III के तहत फिर से प्रतिबंध लगा दिया है और दिल्ली-एनसीआर में बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल चार पहिया वाहनों की गैर-जरूरी निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है.

Last Updated : Dec 23, 2023, 12:15 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.