नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी में मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने दूसरे दलों के कई स्थानीय नेताओं को आम आदमी पार्टी की टोपी और पटक पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया.
नांगलोई ईस्ट से 2007 से 2012 के बीच कांग्रेस पार्टी से पार्षद रहीं वीणा सैनी बुधवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं. वीणा सैनी ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज की सचिव भी हैं. वहीं नजफगढ़ के कांग्रेसी नेता बलधारी सैनी ने भी आज आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. बलधारी सैनी 1980 से लगातार कांग्रेस से जुड़े हैं. वे 2017 में कांग्रेस से पार्षद का चुनाव भी लड़ चुके हैं.
समाज सेवा से जुड़े लोग भी हुए शामिल
इन नेताओं के साथ इनके कई समर्थक भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. वहीं मयुर विहार फेज वन में अपने चार कदम वेलफेयर सोसायटी के जरिए समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय रूप से हिस्सा लेने वाली लक्ष्मी वर्मा भी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं.
नेताओं ने किया पार्टी में स्वागत
इन सभी को आम आदमी पार्टी में शामिल कराते हुए राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल बीते 5 साल में जिस तरह दिल्ली में विकास की राजनीति कर रहे हैं, उससे प्रभावित होकर तमाम लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. वहीं संजय सिंह ने इन सबका पार्टी में स्वागत किया और चुनाव के मद्देनजर जमीन पर मजबूती से पार्टी के पक्ष में उतरने की अपील की.