ETV Bharat / state

विश्व शांति के लिए सुंदरकांड का पाठ आयोजन, अफगानियों के लिये की प्रार्थना - दिल्ली में अफगानियों के लिये की प्रार्थना

अफगानिस्तान में पिछले कुछ दिनों से फैली हुई अशांति से पूरा विश्व चिंतित है. इसी को देखते हुए अखिल भारतीय मठ मन्दिर समन्वय समिति ने वसन्त विहार स्थित अपने कार्यालय मे सुंदरकांड का पाठ कराया. जिसमें अंतराष्ट्रीय रामायण गायक अजय याग्निक, डॉ दयानन्द स्वामी नेशनल सेक्रेटरी, मानसरोवर कैलाश विश्व हिन्दू महासभा के बहुत सारे श्रद्धालु शामिल हुए.

organizing-recitation-of-sunderkand-for-world-peace-in-delhi
विश्व शांति के लिए सुंदरकांड का पाठ आयोजन
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 12:37 PM IST

नई दिल्ली: पूरा विश्व अभी पिछले लगभग दो साल से कोरोना महामारी से जूझ रहा है. वहीं अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद अशांति फैली हुई है, जिससे पूरा विश्व चिंतित है. इसी के मद्देनज़र अखिल भारतीय मठ मन्दिर समन्वय समिति ने वसन्त विहार स्थित अपने कार्यालय मे सुंदरकांड का पाठ कराया. जिसमें अंतराष्ट्रीय रामायण गायक अजय याग्निक ने रामायण गान किया. साथ ही डॉ दयानन्द स्वामी नेशनल सेक्रेटरी मानसरोवर कैलाश विश्व हिन्दू महासभा के अलावा बहुत सारे श्रद्धालु शामिल हुए.

विश्व शांति के लिए सुंदरकांड का पाठ आयोजन

अखिल भारतीय मठ मन्दिर समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा अमेरनाथ सिंगदेवा ने बताया कि इंसान जब सबकुछ से परेशान हो जाता है तो भगवान की शरण मे जाता है. इसलिए हम भी भगवान के शरण मे आये हैं कि भगवान विश्व को इस कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाये. साथ ही विदेशों मे जो अशांति फैली हुई है. उससे निजात दिलाये जिससे पुरे विश्व मे अमन कायम हो सके.
रामायण का हर किरदार कुछ न कुछ सिखाता है : राकेश बेदी

सुंदरकांड पाठ मे आये हुए गायक साधु समाज और अखिल भारतीय मठ मन्दिर समन्वय समिति के अध्यक्ष का कहना है कि इंसान पर कोई भी विपदा आती है तो वो भगवान के शरण मे जाता है. इसलिये हम भी भगवान के शरण मे आये हैं कि भगवान विश्व मे शान्ति क़ायम करें. ईश्वर इस दोनों त्रासदी से विश्व की रक्षा करें.

नई दिल्ली: पूरा विश्व अभी पिछले लगभग दो साल से कोरोना महामारी से जूझ रहा है. वहीं अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद अशांति फैली हुई है, जिससे पूरा विश्व चिंतित है. इसी के मद्देनज़र अखिल भारतीय मठ मन्दिर समन्वय समिति ने वसन्त विहार स्थित अपने कार्यालय मे सुंदरकांड का पाठ कराया. जिसमें अंतराष्ट्रीय रामायण गायक अजय याग्निक ने रामायण गान किया. साथ ही डॉ दयानन्द स्वामी नेशनल सेक्रेटरी मानसरोवर कैलाश विश्व हिन्दू महासभा के अलावा बहुत सारे श्रद्धालु शामिल हुए.

विश्व शांति के लिए सुंदरकांड का पाठ आयोजन

अखिल भारतीय मठ मन्दिर समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा अमेरनाथ सिंगदेवा ने बताया कि इंसान जब सबकुछ से परेशान हो जाता है तो भगवान की शरण मे जाता है. इसलिए हम भी भगवान के शरण मे आये हैं कि भगवान विश्व को इस कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाये. साथ ही विदेशों मे जो अशांति फैली हुई है. उससे निजात दिलाये जिससे पुरे विश्व मे अमन कायम हो सके.
रामायण का हर किरदार कुछ न कुछ सिखाता है : राकेश बेदी

सुंदरकांड पाठ मे आये हुए गायक साधु समाज और अखिल भारतीय मठ मन्दिर समन्वय समिति के अध्यक्ष का कहना है कि इंसान पर कोई भी विपदा आती है तो वो भगवान के शरण मे जाता है. इसलिये हम भी भगवान के शरण मे आये हैं कि भगवान विश्व मे शान्ति क़ायम करें. ईश्वर इस दोनों त्रासदी से विश्व की रक्षा करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.