नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आर्गन इंडिया और नेहरू प्लैनेटेरियम की तरफ से ऑर्गन डोनेशन जागरुकता प्रोग्राम का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में तमाम स्कूली बच्चों ने पेंटिंग और पोस्टर बनाकर लोगों के बीच ऑर्गन डोनेशन को लेकर जागरूकता फैलाई. गौरतलब है कि 27 नवंबर को राष्ट्रीय ऑर्गन डोनेशन डे मनाया जाता है और इस बार हम दसवा इंडियन ऑर्गन डोनेशन डे मनाने जा रहे हैं. इससे पहले इस तरीके के जागरूकता अभियान जगह-जगह चलाए जा रहे हैं.
NOTTO द्वारा फैलाई जा रही जागरूकता
इस कार्यक्रम में नेशनल ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन कि डायरेक्टर डॉ वसंती रमेश शामिल हुई. जिन्होंने ईटीवी भारत को बताया की हम लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं कि एक अंग दान करना कितना आवश्यक है. हम एक डोनर से 8 लोगों की जिंदगी या बचा सकते हैं.
उन्होंने भगवान श्री गणेश का उदाहरण देते हुए बताया कि भगवान गणेश को भी हाथी का सर लगाकर उन्हें नया जीवनदान दिया गया था. इसी प्रकार आज के समय में भी जो लोगों के बीच भ्रांतियां हैं अंधविश्वास है उसे कहीं ना कहीं दूर करने की जरूरत है. जिससे कि लोग आगे आकर अपने अंगों का दान करें.
छात्रों ने पेंटिंग बनाकर फैलाई जागरूकता
इस जागरूकता अभियान में भागीदार पराशर फाउंडेशन की चेयरपर्सन अनिका पराशर ने बताया इस अभियान के अंतर्गत 150 स्कूली छात्रों ने ऑर्गन डोनेशन के ऊपर पेंटिंग और पोस्टर बनाए हैं. जिससे कि हम आज के युवाओं में भी ऑर्गन डोनेशन को लेकर जागरूकता फैला सके.
उनका कहना था कि युवा हमारे देश का आने वाला कल होता है और अगर युवाओं में यह जागरूकता होगी, तो आने वाले समय में किसी भी व्यक्ति की ऑर्गन की कमी से मृत्यु नहीं होगी.