नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से साल 2023 के फरवरी और मार्च में दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा आयोजित की जाएगी. कोरोना महामारी के बाद यह पहली बार होगा कि जब एक बार में ही फाइनल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. बीते सत्र में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा दो चरण में आयोजित की गई थी. अब हालात सामान्य हैं और पूरी क्षमता के साथ स्कूल भी चल रहे हैं. छात्र भी बड़ी संख्या में स्कूल पहुंच रहे हैं. इसी बीच दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education of Delhi) ने दसवीं और बारहवीं क्लास की बोर्ड परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. निदेशालय ने विद्यालयों से छात्रों को सीबीएसई के सैंपल पेपर उपलब्ध कराने को कहा है.
ये भी पढ़ें :-गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 : एक और पांच दिसंबर को होगी वोटिंग, आठ दिसंबर को मतगणना
छात्रों को मुहैया कराएं सैंपल पेपर्स : शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले दसवीं और बारहवीं के छात्रों की बेहतर बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए कमर कस ली है. निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिया है कि वह दसवीं और बारहवीं के छात्रों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए सीबीएसई के सैंपल पेपर उपलब्ध कराए. शिक्षा विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, गत वर्षो की तुलना में आगे जो बोर्ड की परीक्षा होनी है, इसे लेकर तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं. निदेशालय चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा छात्र अच्छे अंकों के साथ बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल करें.
स्कूल प्रमुख की जिम्मेदारी : शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए सीबीएसई सैंपल पेपर शिक्षा निदेशालय, दिल्ली की वेबसाइट के होम पेज पर "अकादमिक और परीक्षा" लिंक पर उपलब्ध हैं. इस संबंध में सभी विद्यालय प्रमुखों को सूचित किया जाता है कि इस सूचना को शिक्षकों और छात्रों तक पहुंचाएं
ये भी पढ़ें :-NCR Air Pollution : गैस चैम्बर बनी दिल्ली, हर सांस से प्रदूषण का खतरा