ETV Bharat / state

चुनाव के पहले नॉर्थ एमसीडी के लुभावने फैसलों को विपक्ष ने बताया जुमलेबाजी - ट्रेड लाइसेंस पर नॉर्थ एमसीडी का फैसला

नॉर्थ एमसीडी में शासित भाजपा सरकार ने चुनाव के पहले दो बड़े फैसले लिए हैं. एक तरफ जहां 50 वर्ग मीटर तक की सभी प्रकार की रिहायशी संपत्ति को कर मुक्त करने के प्रस्ताव को पारित किया गया है. वहीं ट्रेड लाइसेंस को लेकर बढ़ाई गई फीस को भी वापस ले लिया गया है. निगम के इस फैसले पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं और भाजपा के इन फैसलों को जुमलेबाजी और ड्रामेबाजी बताया है.

opposition-raised-questions-on-north-mcd-decisions-before-elections-in-delhi
चुनाव के पहले नॉर्थ एमसीडी के लुभावने फैसलों को विपक्ष ने बताया जुमलेबाजी
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 6:00 PM IST

नई दिल्ली : अगले साल होने वाले दिल्ली नगर निगम के प्रमुख चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी जमीन तैयार करना अभी से शुरू कर दिया है. इस बीच नॉर्थ एमसीडी में शासित भाजपा सरकार ने बीते दिनों दो बड़े फैसले लिये हैं. पहला नॉर्थ एमसीडी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में 50 वर्ग मीटर तक की सभी प्रकार की रिहायशी संपत्ति को कर मुक्त करने के प्रस्ताव को पारित किया है. वहीं ट्रेड लाइसेंस लेने को लेकर बढ़ाई गई 17 गुना तक की फीस को भी वापस ले लिया गया है.

चुनाव के पहले नॉर्थ एमसीडी के लुभावने फैसलों को विपक्ष ने बताया जुमलेबाजी

इन दोनों ही फैसलों पर अब विपक्ष सवाल उठा रहा है. नेता विपक्ष और आप नेता विकास गोयल ने कहा कि भाजपा शासित निगम के यह फैसले आगामी निगम चुनावों को देखते हुए लिए गए हैं. यह दोनों ही फैसले सिर्फ ड्रामेबाजी और जुमलेबाजी हैं, इनका जमीनी स्तर पर कोई असर नहीं दिखने वाला है. उन्होंने बताया कि 50 वर्ग मीटर तक की रिहायशी संपत्ति पर संपत्ति कर माफ करने के प्रस्ताव को अभी तक कमिश्नर की मंजूरी नहीं मिली है और न ही नोटिफिकेशन आया है.

हाउस चलाने में फ़ेल हुए मेयर राजा इक़बाल सिंह, हंगामे की भेट चढ़े जनता के मुद्दे

वहीं कांग्रेस दल के नेता मुकेश गोयल का कहना है कि भाजपा शासित नगर निगम ने जब देखा कि ट्रेड लाइसेंस की फीस बढ़ाए जाने को लेकर हर तरफ से उनका विरोध हो रहा है और आगामी समय में चुनाव हैं. ऐसे में बीजेपी ने अपने निजी फायदे को देखते हुए और वोट बटोरने के लिये ट्रेड लाइसेंस की फीस वापस ली और 50 वर्ग मीटर तक की रिहायशी संपत्ति पर संपत्ति कर पूर्ण तरीके से माफ कर दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने पैरों के नीचे से खिसकते जनाधार की जमीन को बचाने के लिए उठाए हैं.

नई दिल्ली : अगले साल होने वाले दिल्ली नगर निगम के प्रमुख चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी जमीन तैयार करना अभी से शुरू कर दिया है. इस बीच नॉर्थ एमसीडी में शासित भाजपा सरकार ने बीते दिनों दो बड़े फैसले लिये हैं. पहला नॉर्थ एमसीडी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में 50 वर्ग मीटर तक की सभी प्रकार की रिहायशी संपत्ति को कर मुक्त करने के प्रस्ताव को पारित किया है. वहीं ट्रेड लाइसेंस लेने को लेकर बढ़ाई गई 17 गुना तक की फीस को भी वापस ले लिया गया है.

चुनाव के पहले नॉर्थ एमसीडी के लुभावने फैसलों को विपक्ष ने बताया जुमलेबाजी

इन दोनों ही फैसलों पर अब विपक्ष सवाल उठा रहा है. नेता विपक्ष और आप नेता विकास गोयल ने कहा कि भाजपा शासित निगम के यह फैसले आगामी निगम चुनावों को देखते हुए लिए गए हैं. यह दोनों ही फैसले सिर्फ ड्रामेबाजी और जुमलेबाजी हैं, इनका जमीनी स्तर पर कोई असर नहीं दिखने वाला है. उन्होंने बताया कि 50 वर्ग मीटर तक की रिहायशी संपत्ति पर संपत्ति कर माफ करने के प्रस्ताव को अभी तक कमिश्नर की मंजूरी नहीं मिली है और न ही नोटिफिकेशन आया है.

हाउस चलाने में फ़ेल हुए मेयर राजा इक़बाल सिंह, हंगामे की भेट चढ़े जनता के मुद्दे

वहीं कांग्रेस दल के नेता मुकेश गोयल का कहना है कि भाजपा शासित नगर निगम ने जब देखा कि ट्रेड लाइसेंस की फीस बढ़ाए जाने को लेकर हर तरफ से उनका विरोध हो रहा है और आगामी समय में चुनाव हैं. ऐसे में बीजेपी ने अपने निजी फायदे को देखते हुए और वोट बटोरने के लिये ट्रेड लाइसेंस की फीस वापस ली और 50 वर्ग मीटर तक की रिहायशी संपत्ति पर संपत्ति कर पूर्ण तरीके से माफ कर दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने पैरों के नीचे से खिसकते जनाधार की जमीन को बचाने के लिए उठाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.