नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी समेत 9 विपक्षी दल के नेताओं ने इस पर विरोध जताया है. आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कुल 9 विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के तौर तरीके पर सवाल उठाएं हैं और इसे लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं बताया है.
अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेताओं ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को दुनिया भर में राजनीतिक विद्वेष के उदाहरण के रूप में देखे जाने के जिक्र किया है. पत्र में यह भी लिखा है कि दुनियाभर में यह संदेश जा रहा है कि भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों को एक पूर्ण बहुमत वाली पार्टी से क्या खतरा है. सिसोदिया की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में बीआरएस के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, तेजस्वी यादव, फारूक अब्दुल्ला, शरद पवार, उद्धव ठाकरे और अखिलेश यादव के नाम लिखे हैं.
इस पत्र में जिक्र किया है कि केंद्र सरकार अपनी चुनावी लड़ाई को जीतने के लिए किस तरह केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, इसके भी उदाहरण दिए गए हैं. यहां तक कि राज्यपाल द्वारा निर्णयों पर भी सवाल उठ रहे हैं. यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.
वहीं, भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि मनीष सिसोदिया को बचाने के लिए कई विपक्ष के नेताओं ने लेटर लिखा है. ऐसा ही एक लेटर कसाब को बचाने के लिए भी लिखा गया था. जब ऐसे लेटर आने लगे, मतलब अपराध पक्का है , अब बचाने की हड़बड़ाहट है.
ये भी पढ़ें : Teacher Training in Finland: ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड जा सकेंगे दिल्ली के शिक्षक, एलजी ने दी मंजूरी
दिल्ली आबकारी घोटाले में सीबीआई की हिरासत में मनीष सिसोदिया को अभी अदालत से कोई राहत नहीं मिली है. 5 दिन के रिमांड खत्म होने के बाद शनिवार को सीबीआई ने उन्हें अदालत में पेश किया था. सीबीआई को 2 दिन की और रिमांड मिल गई. अब मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी. उधर सिसोदिया ने अपनी जमानत के लिए जो याचिका दायर की है इस पर 10 मार्च को विचार किया जाएगा. मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था. वहां उन्होंने जांच में सहयोग नहीं करने के आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था. मनीष सिसोदिया पर दिल्ली की आबकारी नीति बनाने में घोटाले का आरोप है और इसमें मुख्य आरोपी हैं.
-
मनीष सिसोदिया को बचाने के लिए कई विपक्ष के नेताओं ने लेटर लिखा है
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ऐसा ही एक लेटर कसाब को बचाने के लिये भी लिखा गया था
जब ऐसे लेटर आने लगे मतलब अपराध पक्का है , अब बचाने की हड़बड़ाहट है
">मनीष सिसोदिया को बचाने के लिए कई विपक्ष के नेताओं ने लेटर लिखा है
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 5, 2023
ऐसा ही एक लेटर कसाब को बचाने के लिये भी लिखा गया था
जब ऐसे लेटर आने लगे मतलब अपराध पक्का है , अब बचाने की हड़बड़ाहट हैमनीष सिसोदिया को बचाने के लिए कई विपक्ष के नेताओं ने लेटर लिखा है
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 5, 2023
ऐसा ही एक लेटर कसाब को बचाने के लिये भी लिखा गया था
जब ऐसे लेटर आने लगे मतलब अपराध पक्का है , अब बचाने की हड़बड़ाहट है
ये भी पढ़ें : nursery owners face problem : मार्च महीने में ही पड़ने लगी भीषण गर्मी, नर्सरी संचालकों का बुरा हाल