ETV Bharat / state

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर जानिए क्या है युवाओं की राय?

author img

By

Published : May 26, 2023, 7:23 PM IST

केंद्र सरकार के और पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 9 साल पूरे हो चुके हैं. इन 9 सालों में कितना देश के अंदर विकास हुआ है. इन सवालों को लेकर ईटीवी भारत ने युवाओं से उनकी राय जानी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
पीएम मोदी के 9 साल पर युवाओं की राय

नई दिल्ली: केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के 9 साल पूरे हो गए हैं. इन 9 सालों में सरकार ने कई ऐसे मुकाम हासिल किए हैं. कुछ फैसले नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के लिए गेमचेंजर साबित हुए हैं. इन सभी मुद्दों पर ईटीवी भारत ने युवाओं से पीएम के 9 सालों के कार्यकाल के बारे में उनकी राय जानी.

विदेश मंत्री एवं परिवहन मंत्री की तारीफ: ज्यादातर युवाओं का कहना था कि मौजूदा केंद्र में मोदी की सरकार ने काफी अच्छे कार्य किए हैं. दिल्ली में रहने वाले अभिषेक ने बताया कि ज्यादातर केंद्र सरकार की नीतियां काफी अच्छी रही है. मोदी सरकार ने अच्छे कार्य किए हैं. खासतौर पर उनके मंत्रालय में विदेश मंत्री एस जयशंकर, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा कराए गए कार्यों ने लोगों को अपनी तरफ रिझाया है.

इसे भी पढ़ें: Congress lashes out at BJP: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने दागे 9 साल-9 सवाल

विदेशों में किया भारत का नाम ऊंचा: दिल्ली के एक और युवा विशाल बताते हैं कि केंद्र सरकार के इन 9 सालों में बहुत कुछ बदलाव देखा गया है. उन्होंने नए संसद भवन का जिक्र करते हुए कहा है कि महज 28 महीनों के अंदर ही नए संसद भवन बनकर तैयार हो गया. यह अपने आप में एक बड़ा कार्य है और यह अपने भारत की खुद की संसद है. सबसे बड़ी बात यह है कि इसके अलावा किस तरह से पीएम मोदी ने देश का नाम ऊंचा किया है. हमारे रिलेटिव जब विदेशों में जाते हैं तो बताते हैं कि पहले एयरपोर्ट पर भारतीयों की तलाशी ली जाती थी, लेकिन आज लोग गर्व से कहते हैं कि हम भारतीय हैं.

गडकरी के शानदार काम किया: शुभ ने बताया कि पीएम मोदी के नीतियों से बहुत प्रभावित है. उन्होंने केंद्र सरकार में सबसे अच्छे मंत्री के रूप में नितिन गडकरी के कार्यकाल को बताया. उनका यह भी कहना है कि केंद्र सरकार ने काफी अच्छे कार्य किये है, लेकिन जिस तरीके से आज देश के अंदर दुगनी गति से हाईवे व एक्सप्रेस का निर्माण देख रहे हैं, उसके लिए नितिन गडकरी की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है. उन्होंने यह भी कहा है कि इस बार पीएम मोदी के सामने विपक्ष की तरफ से कोई पीएम का चेहरा है ही नहीं.

इसे भी पढ़ें: First Look Of New Parliament Building : देखिए कैसा है नया संसद भवन, जिसको लेकर मचा है सियासी घमासान

पीएम मोदी के 9 साल पर युवाओं की राय

नई दिल्ली: केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के 9 साल पूरे हो गए हैं. इन 9 सालों में सरकार ने कई ऐसे मुकाम हासिल किए हैं. कुछ फैसले नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के लिए गेमचेंजर साबित हुए हैं. इन सभी मुद्दों पर ईटीवी भारत ने युवाओं से पीएम के 9 सालों के कार्यकाल के बारे में उनकी राय जानी.

विदेश मंत्री एवं परिवहन मंत्री की तारीफ: ज्यादातर युवाओं का कहना था कि मौजूदा केंद्र में मोदी की सरकार ने काफी अच्छे कार्य किए हैं. दिल्ली में रहने वाले अभिषेक ने बताया कि ज्यादातर केंद्र सरकार की नीतियां काफी अच्छी रही है. मोदी सरकार ने अच्छे कार्य किए हैं. खासतौर पर उनके मंत्रालय में विदेश मंत्री एस जयशंकर, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा कराए गए कार्यों ने लोगों को अपनी तरफ रिझाया है.

इसे भी पढ़ें: Congress lashes out at BJP: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने दागे 9 साल-9 सवाल

विदेशों में किया भारत का नाम ऊंचा: दिल्ली के एक और युवा विशाल बताते हैं कि केंद्र सरकार के इन 9 सालों में बहुत कुछ बदलाव देखा गया है. उन्होंने नए संसद भवन का जिक्र करते हुए कहा है कि महज 28 महीनों के अंदर ही नए संसद भवन बनकर तैयार हो गया. यह अपने आप में एक बड़ा कार्य है और यह अपने भारत की खुद की संसद है. सबसे बड़ी बात यह है कि इसके अलावा किस तरह से पीएम मोदी ने देश का नाम ऊंचा किया है. हमारे रिलेटिव जब विदेशों में जाते हैं तो बताते हैं कि पहले एयरपोर्ट पर भारतीयों की तलाशी ली जाती थी, लेकिन आज लोग गर्व से कहते हैं कि हम भारतीय हैं.

गडकरी के शानदार काम किया: शुभ ने बताया कि पीएम मोदी के नीतियों से बहुत प्रभावित है. उन्होंने केंद्र सरकार में सबसे अच्छे मंत्री के रूप में नितिन गडकरी के कार्यकाल को बताया. उनका यह भी कहना है कि केंद्र सरकार ने काफी अच्छे कार्य किये है, लेकिन जिस तरीके से आज देश के अंदर दुगनी गति से हाईवे व एक्सप्रेस का निर्माण देख रहे हैं, उसके लिए नितिन गडकरी की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है. उन्होंने यह भी कहा है कि इस बार पीएम मोदी के सामने विपक्ष की तरफ से कोई पीएम का चेहरा है ही नहीं.

इसे भी पढ़ें: First Look Of New Parliament Building : देखिए कैसा है नया संसद भवन, जिसको लेकर मचा है सियासी घमासान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.