ETV Bharat / state

केजरीवाल सरकार 3.0 का एक साल: क्या है पश्चिमी दिल्ली के लोगों की राय? - केजरीवाल सरकार में दिल्ली का विकास

केजरीवाल सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने वाला है. वहीं ईटीवी भारत की टीम ने पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाकों के लोगों से बात कर जाना कि वह केजरीवाल सरकार 3.0 के एक साल के काम-काज से कितने संतुष्ट हैं.

केजरीवाल सरकार 3.0 का एक साल
केजरीवाल सरकार 3.0 का एक साल
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 11:58 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 6:10 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने वाली आम आदमी पार्टी के कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है. आम आदमी पार्टी चुनावों में बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने और शिक्षा, स्वास्थ्य व परिवहन के क्षेत्र में वायदे करके आई थी. इन्हीं वायदों पर एक साल की स्टेटस रिपोर्ट और केजरीवाल सराकर की परफॉर्मेंस के विषय में जनता के विचार जानने के लिए ईटीवी भारत ने पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में चौपाल लगाई.

वीडियो रिपोर्ट

लोगों को केजरीवाल से उम्मीदें
पश्चिमी दिल्ली का जनकपुरी इलाका दिल्ली के पॉश इलाकों में गिना जाता है. यहां पढ़े-लिखे और व्यापारी वर्ग के लोग अधिक रहते हैं. इन्हीं लोगों से हमने केजरीवाल सरकार के एक साल के कार्यकाल के विषय में बातचीत की. लोगों ने बताया कि कैसे तीसरी बार दिल्ली की सत्ता में काबिज होने वाली केजरीवाल सरकार से उन्हें तमाम उम्मीदें थीं लेकिन मौजूदा समय में पानी और सीवर जैसी समस्याएं भी पहले जैसी ही बनी हुई हैं. सरकार के आकलन के नाम पर किसी ने यहां सरकार को 10 में से 4 नंबर दिए तो किसी ने 4 भी देना ठीक नहीं समझा. हालांकि सभी ने उम्मीद जताई कि आगामी चार साल में आम आदमी पार्टी सरकार लोगों से किए गए अपने वायदे पूरा करेगी.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने वाली आम आदमी पार्टी के कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है. आम आदमी पार्टी चुनावों में बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने और शिक्षा, स्वास्थ्य व परिवहन के क्षेत्र में वायदे करके आई थी. इन्हीं वायदों पर एक साल की स्टेटस रिपोर्ट और केजरीवाल सराकर की परफॉर्मेंस के विषय में जनता के विचार जानने के लिए ईटीवी भारत ने पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में चौपाल लगाई.

वीडियो रिपोर्ट

लोगों को केजरीवाल से उम्मीदें
पश्चिमी दिल्ली का जनकपुरी इलाका दिल्ली के पॉश इलाकों में गिना जाता है. यहां पढ़े-लिखे और व्यापारी वर्ग के लोग अधिक रहते हैं. इन्हीं लोगों से हमने केजरीवाल सरकार के एक साल के कार्यकाल के विषय में बातचीत की. लोगों ने बताया कि कैसे तीसरी बार दिल्ली की सत्ता में काबिज होने वाली केजरीवाल सरकार से उन्हें तमाम उम्मीदें थीं लेकिन मौजूदा समय में पानी और सीवर जैसी समस्याएं भी पहले जैसी ही बनी हुई हैं. सरकार के आकलन के नाम पर किसी ने यहां सरकार को 10 में से 4 नंबर दिए तो किसी ने 4 भी देना ठीक नहीं समझा. हालांकि सभी ने उम्मीद जताई कि आगामी चार साल में आम आदमी पार्टी सरकार लोगों से किए गए अपने वायदे पूरा करेगी.

Last Updated : Feb 16, 2021, 6:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.