नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने वाली आम आदमी पार्टी के कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है. आम आदमी पार्टी चुनावों में बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने और शिक्षा, स्वास्थ्य व परिवहन के क्षेत्र में वायदे करके आई थी. इन्हीं वायदों पर एक साल की स्टेटस रिपोर्ट और केजरीवाल सराकर की परफॉर्मेंस के विषय में जनता के विचार जानने के लिए ईटीवी भारत ने पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में चौपाल लगाई.
लोगों को केजरीवाल से उम्मीदें
पश्चिमी दिल्ली का जनकपुरी इलाका दिल्ली के पॉश इलाकों में गिना जाता है. यहां पढ़े-लिखे और व्यापारी वर्ग के लोग अधिक रहते हैं. इन्हीं लोगों से हमने केजरीवाल सरकार के एक साल के कार्यकाल के विषय में बातचीत की. लोगों ने बताया कि कैसे तीसरी बार दिल्ली की सत्ता में काबिज होने वाली केजरीवाल सरकार से उन्हें तमाम उम्मीदें थीं लेकिन मौजूदा समय में पानी और सीवर जैसी समस्याएं भी पहले जैसी ही बनी हुई हैं. सरकार के आकलन के नाम पर किसी ने यहां सरकार को 10 में से 4 नंबर दिए तो किसी ने 4 भी देना ठीक नहीं समझा. हालांकि सभी ने उम्मीद जताई कि आगामी चार साल में आम आदमी पार्टी सरकार लोगों से किए गए अपने वायदे पूरा करेगी.