नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एसएसपी वैभव कृष्ण ने गौतमबुद्ध नगर जिले में 'ऑपरेशन क्लीन-3' चलाया था. पूरे जिले में इस अभियान के तहत 1174 ऑटो को सीज भी किया गया. ये अभियान महज कुछ घंटों का ही था. नोएडा शहर में अभी भी ई-रिक्शा और ऑटो चालक अवैध रूप से चल रहे हैं. जगह-जगह खड़े होकर जाम की स्थिति भी पैदा कर रहे हैं.
सफल हुआ 'ऑपरेशन क्लीन 3' ?
जब इस योजना को लागू किया गया था तो इसका मुख्य उद्देश्य नोएडा में आपराधिक घटनाओं और जाम को कम करना था. इसलिए यह अभियान चलाया गया, लेकिन एसएसपी का क्लीन ऑपरेशन सिर्फ एक दिन चला.
इस अभियान के अंतर्गत नोएडा में 534 ऑटो रिक्शा सीज किए गए और 170 के चालान काटे गए. ग्रेटर नोएडा में 552 ऑटो रिक्शा सीज किए गए और 93 के चालान काटे गए. ट्रैफिक विभाग ने भी 88 ऑटो रिक्शा को सीज किया और 212 के चालान काटे.
हकीकत कुछ और ही है
ईटीवी भारत नें अभियान की पोल खोली और सच जनता के सामने रखा. ऐसा सच जो हकीकत बयां करता है.पुलिस के दावे की पोल खोलता है. बावजूद इसके यह अभियान जब तक चला सड़कों पर दिखाई दिया पर अभियान खत्म होने के 24 घंटे के बाद स्थिति फिर पुराने जैसी हो गई है.