नई दिल्ली: दिल्ली अब पूरी तरह से कोरोना पर हावी दिख रही है. हर दिन आने वाली संक्रमितों की संख्या लगातार 500 से कम है, वहीं संक्रमण दर घटकर 0.55 फीसदी पर आ गई है. यानी अब हर एक हजार टेस्ट में मात्र 5 लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं. सक्रिय मरीजों की बात करें तो नवम्बर में एक समय 44 हजार रही सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या अब घटकर 4 हजार के करीब आ गई है.
मौत का आंकड़ा 5 महीने में सबसे कम
नए साल में कोरोना से जुड़े आंकड़े लगातार सुकून देने वाली तस्वीर पेश कर रहे हैं. दिल्ली में अभी कुल 4562 सक्रिय कोरोना मरीज हैं, जिनमें से 2285 यानी करीब आधे मरीज होम आइसोलेशन में हैं. मौत के आंकड़े भी दिसम्बर की तुलना में काफी नीचे आ गए हैं. हर दिन कोरोना से होने वाली मौत अब 5 महीने में सबसे कम है बीते लगातार दो दिनों में हर दिन 12 मौत हुई है, जो 19 अगस्त के बाद से सबसे कम है.
रिकवरी दर में भी लगातार बढ़ोतरी
दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पहली बार रिकवरी दर 97.56 फीसदी पर आ गई है. लगातार कम हो रही नए मरीजों की संख्या और बड़ी संख्या में कोरोना को मात दे रहे लोगों के कारण कोरोना बेड्स की उपलब्धता बढ़ती जा रही है. नवम्बर महीने में एक समय करीब 45 फीसदी रही बेड्स की उपलब्धता अब बढ़कर 87 फीसदी को पार कर गई है. अभी दिल्ली में कुल 87.31 फीसदी बेड्स खाली हैं.
12.68 फीसदी बेड्स पर ही मरीज
अभी दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में कुल 13,954 बेड्स हैं, जिनमें से 1770 पर मरीज हैं, वहीं 12,184 बेड्स खाली हैं, यानी 12.68 फीसदी बेड्स पर ही मरीज हैं. आईसीयू बेड्स की बात करें, तो अभी दिल्ली में कुल 1470 वेंटिलेटर वाले आईसीयू बेड्स हैं, जिनमें से 418 पर पर मरीज हैं और 1052 बेड्स खाली हैं. यानी सिर्फ 28.43 बेड्स पर ही मरीज हैं, वहीं 71.56 फीसदी आईसीयू बेड्स खाली हैं.
ये भी पढ़ें:-देश में नए स्ट्रेन के 20 और मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या हुई 58
बिना वेंटिलेटर वाले आईसीयू बेड्स की बात करें, तो कुल 3427 बेड्स में से 335 पर मरीज हैं और 3092 बेड्स खाली हैं. यानी 90.22 फीसदी बेड्स खाली हैं. दिल्ली में बनाए गए अस्थायी कोरोना के अस्पतालों यानी कोविड केयर सेंटर की बात करें, तो यहां कुल 7422 बेड्स हैं, जिनमें से 38 पर ही मरीज हैं, वहीं 7230 बेड्स खाली हैं. यानी इन कोविड केयर सेंटर्स में 97.41 फीसदी बेड्स खाली हैं.
खाली बेड्स पर शुरू हो रही ओपीडी
कोविड केयर सेंटर के अलावा, दिल्ली में कोविड हेल्थ सेंटर्स भी हैं. इन कोविड हेल्थ सेंटर्स की बात करें, तो यहां कुल 562 बेड्स में से 27 पर ही मरीज हैं, 535 बेड्स खाली हैं. आपको बता दें कि लगातार कम होते मामलों और खाली पड़े बेड्स को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कोरोना को समर्पित बेड्स को अन्य ओपीडी सेवाओं के लिए खाली करना शुरू कर दिया है.