ETV Bharat / state

दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस पर रोक, 25 प्वाइंट में जानिए क्या खुला रहेगा, क्या नहीं

Online delivery service banned in Delhi from 8th to 10th September: जी20 सम्मेलन का समय नजदीक आ चुका है. ऐसे में दिल्ली पुलिस विदेशी मेहमानों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आखिरी तैयारियों में जुट गई है. सोमवार को दिल्ली पुलिस की यातायात यूनिट के विशेष आयुक्त सुरेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुछ अहम जानकारी दी.

हाई अलर्ट पर दिल्ली
हाई अलर्ट पर दिल्ली
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 4, 2023, 5:42 PM IST

नई दिल्ली: 8 से 10 सितंबर तक जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान नई दिल्ली में व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक रहेगी. दिल्ली पुलिस की ओर से सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी और ट्रेन या फ्लाइट पकड़ने के लिए छूट दी जाएगी. इसलिए बाकी लोग घर से न निकले तो बेहतर होगा. दिल्ली पुलिस की यातायात यूनिट के विशेष आयुक्त सुरेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 25 अगस्त को जारी की गई यातयात निर्देशिका में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन नई दिल्ली में खाने पीने व अन्य सामान की डिलीवरी पर रोक रहेगी. क्योंकि यह कमर्शियल एक्टिविटी है.

दिल्ली में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य कमर्शियल वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इंटरस्टेट बसों का संचालन सराय काले खां, आनंद विहार, कश्मीरी गेट व अन्य डिपो से होगा. लोग टिकट दिखाकर रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जा सकेंगे. यात्रियों को ले जाने वाली टैक्सी पर भी प्रतिबंध नहीं रहेगा. दिल्ली में आउटर रिंग रोड का प्रयोग कर कहीं भी आ जा सकते हैं. सिर्फ नई दिल्ली के प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश पर रोक रहेगी. नई दिल्ली क्षेत्र में खाने पीने के सामान की डिलीवरी पर भी रोक रहेगी. मेडिकल सेवाओं की छूट दी जाएगी. लोग दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर जाकर ट्रैफिक डायवर्जन का पूरा विवरण देख सकते हैं.

जी20 सम्मेलन को लेकर हाई अलर्ट पर दिल्ली
जी20 सम्मेलन को लेकर हाई अलर्ट पर दिल्ली

रेलवे स्टेशन के लिए यह व्यवस्था:

  1. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए दक्षिण-पश्चिम दिल्ली से: धौला कुआं-रिंग रोड- नारायणा फ्लाईओवर- मायापुरी चौक-कीर्ति नगर मेन रोड- शादीपुर फ्लाईओवर- पटेल रोड ( मुख्य मथुरा मार्ग)- पूसा गोल चक्कर- पूसा रोड- दयाल चौक- पंचकुइयां रोड- आउटर सर्कल कनाट प्लेस- चेम्सफोर्ड रोड पहाड़गंज साइड या मिंटो रोड- अजमेरी गेट साइड के लिए भवभूति मार्ग और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचें.
  2. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए पूर्वी दिल्ली से: युधिष्टिर सेतु- बुलेवार्ड रोड- रानी झांसी फ्लाईओवर- झंडेवालान गोल चक्कर- डीबी गुप्ता रोड- शीला सिनेमा रोड- पहाड़गंज ब्रिज से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचें.
  3. पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए दक्षिण पूर्वी दिल्ली से: रिंग रोड- आश्रम चौक- सराय काले खां- दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे- नोएडा लिंक रोड- पुस्ता रोड-युधिष्ठिर सेतू- आइएसबीटी कश्मीरी गेट- लोथियन रोड- छत्ता रेल- एसपी मुर्खजी मार्ग- कौड़िया पुल से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे.
  4. पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए पश्चिमी-उत्तरी दिल्ली की ओर से: पंजाबी बाग जंक्शन- रोहतक रोड- रानी झांसी फ्लाईओवर- लोथियन रोड- छत्ता रेल-कौड़िया पुल.
  5. हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के लिए दक्षिण दिल्ली से: धौला कुआं फ्लाईओवर- रिंग रोड- एम्स चौक- बाबा बंदा सिंह बहादुर सेतु- लाला लाजपत राय मार्ग की ओर स्लिप रोड- लोधी रोड- नीला गुम्बद- हजरत निजामुद्दीन मार्ग से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचें.
  6. हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के लिए पूर्वी दिल्ली से: नोएडा लिंक रोड- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे- महात्मा गांधी मार्ग (रिंग रोड)- निजामुद्दीन एंट्री- दो रोड से रेलवे स्टेशन तक पहुंचे.
  7. हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के लिए पश्चिम दिल्ली से: पंजाबी बाग जंक्शन- महात्मा गांधी रोड (रिंग रोड )– राजा गार्डन चौक- नारायणा फ्लाईओवर- धौला कुआं फ्लाइओवर- रिंग रोड- एम्स चौक- बाबा बंदा सिंह बहादुर सेतु- लाला लाजपत राय मार्ग की ओर स्लिप रोड से स्टेशन तक पहुंचें.
  8. हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के लिए उत्तरी दिल्ली से: मुकरबा चौक- केबी हेडगेवार मार्ग (आउटर रिंग रोड)- मजनू का टीला- चंदगी राम अखाड़ा- रिंग रोड से युधिष्ठिर सेतु की ओर बायां लूप जीटी रोड शात्री पार्क पुस्ता रोड या नोएडा लिंक रोड- दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे- महात्मा गांधी मार्ग (रिंग रोड) से स्टेशन तक पहुंचें.
  9. सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के लिए दक्षिण दिल्ली से: धौला कुआं फ्लाईओवर- वंदे मातरम मार्ग- दयाल चौक- फैज रोड- न्यू रोहतक रोड- लिबर्टी सिनेमा- नवहिंद स्कूल मार्ग से रेलवे स्टेशन तक पहुंचें.
  10. सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के लिए पूर्वी दिल्ली से : नोएडा लिंक रोड/ पुस्ता रोड- शास्त्री पार्क- जीटी रोड- युधिष्ठिर सेतु- जीटी करनाल रोड- रानी झांसी फ्लाईओवर के नीचे राम बाग मार्ग- वीर बंदा बैरागी मार्ग- ओल्ड रोहतक रोड से स्टेशन तक पहुंचें.
  11. सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के लिए पश्चिम दिल्ली से: पंजाबी बाग जंक्शन- रोहतक रोड- न्यू रोहतक रोड से स्टेशन तक पहुंचें.
  12. सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के लिए उत्तरी दिल्ली से: आजादपुर चौक- रिंग रोड- प्रेम बाड़ी पुल- महाराजा नाहर सिंह मार्ग- बंदा बैरागी मार्ग- ओल्ड रोहतक रोड से स्टेशन तक पहुंचे.

एयरपोर्ट के लिए यह रहेगी व्यवस्था:

  1. गुरुग्राम से टी3 और टी1 के लिए: एनएच 48- राव गजराज सिंह मार्ग- पुरानी दिल्ली गुरुग्राम रोड- एनएच 48 सर्विस रोड से टर्मिनल-3 तक पहुंचे. टर्मिनल एक के लिए टर्मिनल तीन रोड से एनएच- 48 सर्विस रोड- संजस टी प्वाइंट- उलान बटार मार्ग से टर्मिनल-1 तक पहुंचे.
  2. द्वारका से टी3 और टी1 के लिए: द्वारका मोड़- एनएच-48- एनएच 48 सर्विस रोड से टर्मिनल तीन तक पहुंचे. टर्मिनल-1 के लिए टर्मिनल-3 रोड से एनएच-48 सर्विस रोड- संजस टी प्वाइंट -उलान बटार मार्ग से टर्मिनल-1 तक पहुंचे.
  3. नई दिल्ली से टर्मिनल तीन और एक के लिए: एम्स चौक- रिंग रोड- मोती बाग चौक- आरटीआर मार्ग- संजय टी प्वाइंट- एनएच 48 सर्विस रोड से टर्मिनल-3 तक पहुंचे. वहीं संजस टी प्वाइंट- उलान बटार मार्ग से टर्मिनल-1 तक पहुंचे.
  4. पश्चिमी दिल्ली से टी3 और टी1 के लिए: पंजाबी बाग चौक- रिंग रोड- राजा गार्डन चौक- नजफगढ़ रोड- पंखा रोड- डाबरी- द्वारका रोड- रोड नंबर 224, डाबरी- गुरुग्राम रोड लेने की सलाह दी गई है.
  5. उत्तरी और पूर्वी दिल्ली से टी 3 और टी1 तकः यात्री आइएसबीटी कश्मीरी गेट- रानी झांसी फ्लाईओवर- रोहतक रोड- पंजाबी बाग चौक- रिंग रोड- राजा गार्डन चौक- नजफगढ़ रोड- पंखा रोड- डाबरी द्वारका रोड- रोड नंबर 224 का उपयोग कर सकते हैं. डाबरी- गुरुग्राम रोड- सेक्टर-22, द्वारका रोड- यूईआर II-सर्विस रोड एनएच- 48- टी3 टर्मिनल रोड/उल्लान बटार मार्ग और टर्मिनल टी1 से यात्रा कर सकते हैं.

इन पर रहेगा पूरा प्रतिबंध:

  1. गैर गंतव्य वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, वाहनों को ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर मोड़ा जाएगा.
  2. किसी भी मालवाहक वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध, सब्जियां, आदि ले जाने वाले वाहनों को वैध नो एंट्री परमिशन के साथ दिल्ली में प्रवेश दिया जाएगा.
  3. दिल्ली में पहले से मौजूद सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों और बसों सहित सामान्य यातायात को रिंग रोड और रिंग रोड से आगे दिल्ली की सीमाओं की ओर के सड़क नेटवर्क पर अनुमति दी जाएगी.
  4. ऑटो और टैक्सियों को नई दिल्ली पुलिस जिले के बाहर सड़क नेटवर्क पर चलने की अनुमति दी जाएगी.
  5. नई दिल्ली के स्थानीय निवासियों और जिले में स्थित होटलों और वैध बुकिंग वाले पर्यटकों को ले जाने वाली टैक्सियों को ही अनुमति रहेगी.
  6. रजोकरी सीमा से दिल्ली में मालवाहक वाहनों और बसों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. यातायात को एनएच-48 से राव तुला राम मार्ग होते हुए ओलोफ पाल्मे मार्ग पर मोड़ा जाएगा. एनएच-48 पर धौला कुआं की ओर किसी भी वाहन की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी.
  7. सात सितंबर मध्यरात्रि 12 बजे से 10 सितंबर रात 12 बजे तक सभी प्रकार के माल वाहक वाहन, अंतरराज्यीय व स्थानीय बसों और अन्य वाहनों को मथुरा रोड (आश्रम चौक से आगे), भैरों रोड, पुराना किला रोड और प्रगति मैदान सुरंग के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी.

ये भी पढ़ें:

  1. G20 summit: सीआरपीएफ और भारतीय सेना समेत कई एजेंसियों की सहायता ले रही दिल्ली पुलिस
  2. G20 summit: एनडीएमसी का कंट्रोल कमांड सेंटर, जो रख रहा है दिल्ली के लुटियंस जोन पर पैनी नजर
  3. G20 Summit को लेकर सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस हाई अलर्ट पर, कार्यक्रम 'विश्वास' के तहत पुलिस ले रही सहायता

नई दिल्ली: 8 से 10 सितंबर तक जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान नई दिल्ली में व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक रहेगी. दिल्ली पुलिस की ओर से सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी और ट्रेन या फ्लाइट पकड़ने के लिए छूट दी जाएगी. इसलिए बाकी लोग घर से न निकले तो बेहतर होगा. दिल्ली पुलिस की यातायात यूनिट के विशेष आयुक्त सुरेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 25 अगस्त को जारी की गई यातयात निर्देशिका में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन नई दिल्ली में खाने पीने व अन्य सामान की डिलीवरी पर रोक रहेगी. क्योंकि यह कमर्शियल एक्टिविटी है.

दिल्ली में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य कमर्शियल वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इंटरस्टेट बसों का संचालन सराय काले खां, आनंद विहार, कश्मीरी गेट व अन्य डिपो से होगा. लोग टिकट दिखाकर रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जा सकेंगे. यात्रियों को ले जाने वाली टैक्सी पर भी प्रतिबंध नहीं रहेगा. दिल्ली में आउटर रिंग रोड का प्रयोग कर कहीं भी आ जा सकते हैं. सिर्फ नई दिल्ली के प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश पर रोक रहेगी. नई दिल्ली क्षेत्र में खाने पीने के सामान की डिलीवरी पर भी रोक रहेगी. मेडिकल सेवाओं की छूट दी जाएगी. लोग दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर जाकर ट्रैफिक डायवर्जन का पूरा विवरण देख सकते हैं.

जी20 सम्मेलन को लेकर हाई अलर्ट पर दिल्ली
जी20 सम्मेलन को लेकर हाई अलर्ट पर दिल्ली

रेलवे स्टेशन के लिए यह व्यवस्था:

  1. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए दक्षिण-पश्चिम दिल्ली से: धौला कुआं-रिंग रोड- नारायणा फ्लाईओवर- मायापुरी चौक-कीर्ति नगर मेन रोड- शादीपुर फ्लाईओवर- पटेल रोड ( मुख्य मथुरा मार्ग)- पूसा गोल चक्कर- पूसा रोड- दयाल चौक- पंचकुइयां रोड- आउटर सर्कल कनाट प्लेस- चेम्सफोर्ड रोड पहाड़गंज साइड या मिंटो रोड- अजमेरी गेट साइड के लिए भवभूति मार्ग और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचें.
  2. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए पूर्वी दिल्ली से: युधिष्टिर सेतु- बुलेवार्ड रोड- रानी झांसी फ्लाईओवर- झंडेवालान गोल चक्कर- डीबी गुप्ता रोड- शीला सिनेमा रोड- पहाड़गंज ब्रिज से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचें.
  3. पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए दक्षिण पूर्वी दिल्ली से: रिंग रोड- आश्रम चौक- सराय काले खां- दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे- नोएडा लिंक रोड- पुस्ता रोड-युधिष्ठिर सेतू- आइएसबीटी कश्मीरी गेट- लोथियन रोड- छत्ता रेल- एसपी मुर्खजी मार्ग- कौड़िया पुल से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे.
  4. पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए पश्चिमी-उत्तरी दिल्ली की ओर से: पंजाबी बाग जंक्शन- रोहतक रोड- रानी झांसी फ्लाईओवर- लोथियन रोड- छत्ता रेल-कौड़िया पुल.
  5. हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के लिए दक्षिण दिल्ली से: धौला कुआं फ्लाईओवर- रिंग रोड- एम्स चौक- बाबा बंदा सिंह बहादुर सेतु- लाला लाजपत राय मार्ग की ओर स्लिप रोड- लोधी रोड- नीला गुम्बद- हजरत निजामुद्दीन मार्ग से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचें.
  6. हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के लिए पूर्वी दिल्ली से: नोएडा लिंक रोड- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे- महात्मा गांधी मार्ग (रिंग रोड)- निजामुद्दीन एंट्री- दो रोड से रेलवे स्टेशन तक पहुंचे.
  7. हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के लिए पश्चिम दिल्ली से: पंजाबी बाग जंक्शन- महात्मा गांधी रोड (रिंग रोड )– राजा गार्डन चौक- नारायणा फ्लाईओवर- धौला कुआं फ्लाइओवर- रिंग रोड- एम्स चौक- बाबा बंदा सिंह बहादुर सेतु- लाला लाजपत राय मार्ग की ओर स्लिप रोड से स्टेशन तक पहुंचें.
  8. हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के लिए उत्तरी दिल्ली से: मुकरबा चौक- केबी हेडगेवार मार्ग (आउटर रिंग रोड)- मजनू का टीला- चंदगी राम अखाड़ा- रिंग रोड से युधिष्ठिर सेतु की ओर बायां लूप जीटी रोड शात्री पार्क पुस्ता रोड या नोएडा लिंक रोड- दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे- महात्मा गांधी मार्ग (रिंग रोड) से स्टेशन तक पहुंचें.
  9. सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के लिए दक्षिण दिल्ली से: धौला कुआं फ्लाईओवर- वंदे मातरम मार्ग- दयाल चौक- फैज रोड- न्यू रोहतक रोड- लिबर्टी सिनेमा- नवहिंद स्कूल मार्ग से रेलवे स्टेशन तक पहुंचें.
  10. सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के लिए पूर्वी दिल्ली से : नोएडा लिंक रोड/ पुस्ता रोड- शास्त्री पार्क- जीटी रोड- युधिष्ठिर सेतु- जीटी करनाल रोड- रानी झांसी फ्लाईओवर के नीचे राम बाग मार्ग- वीर बंदा बैरागी मार्ग- ओल्ड रोहतक रोड से स्टेशन तक पहुंचें.
  11. सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के लिए पश्चिम दिल्ली से: पंजाबी बाग जंक्शन- रोहतक रोड- न्यू रोहतक रोड से स्टेशन तक पहुंचें.
  12. सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के लिए उत्तरी दिल्ली से: आजादपुर चौक- रिंग रोड- प्रेम बाड़ी पुल- महाराजा नाहर सिंह मार्ग- बंदा बैरागी मार्ग- ओल्ड रोहतक रोड से स्टेशन तक पहुंचे.

एयरपोर्ट के लिए यह रहेगी व्यवस्था:

  1. गुरुग्राम से टी3 और टी1 के लिए: एनएच 48- राव गजराज सिंह मार्ग- पुरानी दिल्ली गुरुग्राम रोड- एनएच 48 सर्विस रोड से टर्मिनल-3 तक पहुंचे. टर्मिनल एक के लिए टर्मिनल तीन रोड से एनएच- 48 सर्विस रोड- संजस टी प्वाइंट- उलान बटार मार्ग से टर्मिनल-1 तक पहुंचे.
  2. द्वारका से टी3 और टी1 के लिए: द्वारका मोड़- एनएच-48- एनएच 48 सर्विस रोड से टर्मिनल तीन तक पहुंचे. टर्मिनल-1 के लिए टर्मिनल-3 रोड से एनएच-48 सर्विस रोड- संजस टी प्वाइंट -उलान बटार मार्ग से टर्मिनल-1 तक पहुंचे.
  3. नई दिल्ली से टर्मिनल तीन और एक के लिए: एम्स चौक- रिंग रोड- मोती बाग चौक- आरटीआर मार्ग- संजय टी प्वाइंट- एनएच 48 सर्विस रोड से टर्मिनल-3 तक पहुंचे. वहीं संजस टी प्वाइंट- उलान बटार मार्ग से टर्मिनल-1 तक पहुंचे.
  4. पश्चिमी दिल्ली से टी3 और टी1 के लिए: पंजाबी बाग चौक- रिंग रोड- राजा गार्डन चौक- नजफगढ़ रोड- पंखा रोड- डाबरी- द्वारका रोड- रोड नंबर 224, डाबरी- गुरुग्राम रोड लेने की सलाह दी गई है.
  5. उत्तरी और पूर्वी दिल्ली से टी 3 और टी1 तकः यात्री आइएसबीटी कश्मीरी गेट- रानी झांसी फ्लाईओवर- रोहतक रोड- पंजाबी बाग चौक- रिंग रोड- राजा गार्डन चौक- नजफगढ़ रोड- पंखा रोड- डाबरी द्वारका रोड- रोड नंबर 224 का उपयोग कर सकते हैं. डाबरी- गुरुग्राम रोड- सेक्टर-22, द्वारका रोड- यूईआर II-सर्विस रोड एनएच- 48- टी3 टर्मिनल रोड/उल्लान बटार मार्ग और टर्मिनल टी1 से यात्रा कर सकते हैं.

इन पर रहेगा पूरा प्रतिबंध:

  1. गैर गंतव्य वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, वाहनों को ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर मोड़ा जाएगा.
  2. किसी भी मालवाहक वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध, सब्जियां, आदि ले जाने वाले वाहनों को वैध नो एंट्री परमिशन के साथ दिल्ली में प्रवेश दिया जाएगा.
  3. दिल्ली में पहले से मौजूद सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों और बसों सहित सामान्य यातायात को रिंग रोड और रिंग रोड से आगे दिल्ली की सीमाओं की ओर के सड़क नेटवर्क पर अनुमति दी जाएगी.
  4. ऑटो और टैक्सियों को नई दिल्ली पुलिस जिले के बाहर सड़क नेटवर्क पर चलने की अनुमति दी जाएगी.
  5. नई दिल्ली के स्थानीय निवासियों और जिले में स्थित होटलों और वैध बुकिंग वाले पर्यटकों को ले जाने वाली टैक्सियों को ही अनुमति रहेगी.
  6. रजोकरी सीमा से दिल्ली में मालवाहक वाहनों और बसों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. यातायात को एनएच-48 से राव तुला राम मार्ग होते हुए ओलोफ पाल्मे मार्ग पर मोड़ा जाएगा. एनएच-48 पर धौला कुआं की ओर किसी भी वाहन की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी.
  7. सात सितंबर मध्यरात्रि 12 बजे से 10 सितंबर रात 12 बजे तक सभी प्रकार के माल वाहक वाहन, अंतरराज्यीय व स्थानीय बसों और अन्य वाहनों को मथुरा रोड (आश्रम चौक से आगे), भैरों रोड, पुराना किला रोड और प्रगति मैदान सुरंग के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी.

ये भी पढ़ें:

  1. G20 summit: सीआरपीएफ और भारतीय सेना समेत कई एजेंसियों की सहायता ले रही दिल्ली पुलिस
  2. G20 summit: एनडीएमसी का कंट्रोल कमांड सेंटर, जो रख रहा है दिल्ली के लुटियंस जोन पर पैनी नजर
  3. G20 Summit को लेकर सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस हाई अलर्ट पर, कार्यक्रम 'विश्वास' के तहत पुलिस ले रही सहायता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.