नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आते ही दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मतदान से पहले पड़ने वाले रविवार को भारतीय जनता पार्टी के एक लाख कार्यकर्ता दिल्ली के प्रत्येक मतदाता तक पहुंचेंगे और उन्हें पार्टी की उपलब्धियों और केंद्र की मोदी सरकार की लोकप्रिय योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे. इसके अलावा उन्हें संकल्प पत्र देकर आगामी एमसीडी चुनाव में भाजपा के लिए मतदान करने को प्रेरित करेंगे.
शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के पंडित पंत मार्ग स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से यह सूचना दी गई . पार्टी कार्यालय की सूचना के अनुसार कल यानी रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में पार्टी महा जनसंपर्क अभियान चलाएगी. इस दौरान जेपी नड्डा खुद वजीरपुर में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे और उन्हें संकल्प पत्र देंगे.
इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा शासित कई अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी इस अभियान में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के नेताओं समेत 100 से अधिक सांसद विधायक स्वयं सड़कों पर उतर कर लोगों से आगामी चुनाव में भाजपा के लिए वोट करने की अपील करेंगे.
ये भी पढ़ें: नेशनल अकाली दल नेता पम्मा ने आप नेता सुसाइड मामले में की सीबीआई जांच की मांग
आम आदमी पार्टी के सात कार्यकर्ताओं को भाजपा में किया गया शामिल
शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के नेतृत्व में रोहिणी इलाके के सात आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता दिलाई गई. इसके अलावा मटियाला विधानसभा के अंतर्गत आने वाले वार्ड की एक प्रत्याशी जो कि बहुजन समाज पार्टी से एमसीडी का चुनाव लड़ने वाले थे उन्हें भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई गई है. भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप