नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान में रक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई है. रक्षा उपकरण बनाने वाली एक स्वदेशी कंपनी ने एक ऐसा रोबोट प्रदर्शित किया है जो दूर से ही बम की पहचान कर उसे निष्क्रिय कर देगा. इतना ही नहीं यह रोबोट देश की सीमा पर दुश्मनों की पहचान कर उन्हें गन से मार गिराने में भी सक्षम है. सिक्योरिटी डिफेंस सिस्टम नाम की एक कंपनी ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जो न सिर्फ बम कुछ दूर से पहचान लेगा बल्कि उसे निष्क्रिय भी करेगा.
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील सहदेव ने बताया कि 5 साल की कड़ी मेहनत के बाद यह बन कर तैयार हुआ है. इससे सामान को स्कैन कर बम की पहचान कर उसे निष्क्रिय भी किया जा सकता है. यह किसी भी मंजिल पर सीढ़ियों से जा सकता है. इसमें उच्च गुणवत्ता के कैमरे लगे हैं.
ये भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन, बस अड्डा व धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद सतर्क हुईं एजेंसियां, बढ़ाई गई सुरक्षा
जरिए टू वे कम्युनिकेशन कर सकेगा रोबोट: इस रोबोट के जरिए टू वे कम्युनिकेशन किया जा सकता है. यह रोबोट जहां जाएगा यदि वहां कोई है तो उससे बातचीत करने की भी व्यवस्था है. इस रोबोट पर अगर गन सेट कर दिया जाए तो यह दुश्मन को मार गिराने में भी सक्षम है. सहदेव ने बताया कि यह रोबोट कहीं पर भी आसानी से जा सकता है. यह ट्रेन एयरक्राफ्ट में जाकर सामान भी उतार सकता है. एक बार चार्ज करने के बाद यह करीब 4 घंटे तक काम करता है. और ज्यादा काम लेने के लिए बैटरी को बदला जा सकता है.
प्रदर्शनी मिलिपोल इंडिया का आयोजन किया गया है. एक दिवसीय प्रदर्शनी में देश-विदेश से रक्षा उपकरण बनाने वाली 150 कंपनियों ने हिस्सा लिया. प्रदर्शनी में विभिन्न अत्याधुनिक उपकरण प्रदर्शित किए गए. इस प्रदर्शनी में विभिन्न फोर्स से अधिकारी भी पहुंचे. उन्होंने अत्यधिक उपकरणों को देखा और उनकी बारीकियों के बारे में जाना. जरूरत के अनुसार विभिन्न फोर्स अपने लिए उपकरण खरीदती हैं.