ETV Bharat / state

चोरी की स्कूटी के साथ बेगमपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी, बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए कर रहा था भ्रमण - जेजे कॉलोनी बवाना

बेगमपुर क्षेत्र से पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश के लिए भ्रमण कर रहा था.पूर्व मामले में आरोपी के शामिल होने की बात भी सामने आई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 8:53 AM IST

नई दिल्ली: बेगमपुर क्षेत्र में चोरी की बाइक पर किसी घटना को अंजाम देने के प्रयास से घूम रहे शातिर बदमाश को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक चोरी की स्कूटी भी जब्त की है. आरोपी की पहचान इकलक निवासी जेजे कॉलोनी बवाना के तौर पर हुई है.

डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने दी जानकारी: रोहिणी जिला के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि ऑपरेशन पराक्रम के तहत स्नेचिंग और ऑटो लिफ्टिंग के मामलों को रोकने के लिए बेगमपुर क्षेत्र में पुलिस गश्त कर रही थी. पेट्रोलिंग के दौरान एक चोर को उस समय पकड़ा गया, जब वह किसी संभावित अपराध को अंजाम देने के लिए इलाके में घूम रहा था. उन्होंने बताया कि स्कूटी पर संदिग्ध हालत में आरोपी को देखकर उसे पुलिस ने रूकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी ने टीम को देखकर भागने का प्रयास किया.

काफी दूरी तक पीछा करने के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी: काफी दूरी तक पीछा करने के बाद पुलिस ने उसे आखिरकार दबोच लिया. मौके पर से जब्त स्कूटी नवीन विहार, बेगमपुर इलाके से चोरी की थी.डीसीपी के मुताबिक आरोपी पूर्व में थाना बुराड़ी में दर्ज चोरी के एक मामले में संलिप्त पाया गया है. फिलहाल इकलाक को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. इसके अलावा जब्त सामान को आरोपी कहां और किसको बेचा करता है. उसे भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पता पूछने के बहाने बदमाशों ने लूटी सोने की चेन, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

नई दिल्ली: बेगमपुर क्षेत्र में चोरी की बाइक पर किसी घटना को अंजाम देने के प्रयास से घूम रहे शातिर बदमाश को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक चोरी की स्कूटी भी जब्त की है. आरोपी की पहचान इकलक निवासी जेजे कॉलोनी बवाना के तौर पर हुई है.

डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने दी जानकारी: रोहिणी जिला के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि ऑपरेशन पराक्रम के तहत स्नेचिंग और ऑटो लिफ्टिंग के मामलों को रोकने के लिए बेगमपुर क्षेत्र में पुलिस गश्त कर रही थी. पेट्रोलिंग के दौरान एक चोर को उस समय पकड़ा गया, जब वह किसी संभावित अपराध को अंजाम देने के लिए इलाके में घूम रहा था. उन्होंने बताया कि स्कूटी पर संदिग्ध हालत में आरोपी को देखकर उसे पुलिस ने रूकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी ने टीम को देखकर भागने का प्रयास किया.

काफी दूरी तक पीछा करने के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी: काफी दूरी तक पीछा करने के बाद पुलिस ने उसे आखिरकार दबोच लिया. मौके पर से जब्त स्कूटी नवीन विहार, बेगमपुर इलाके से चोरी की थी.डीसीपी के मुताबिक आरोपी पूर्व में थाना बुराड़ी में दर्ज चोरी के एक मामले में संलिप्त पाया गया है. फिलहाल इकलाक को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. इसके अलावा जब्त सामान को आरोपी कहां और किसको बेचा करता है. उसे भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पता पूछने के बहाने बदमाशों ने लूटी सोने की चेन, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.