ETV Bharat / state

हर किसी को खींच रही 'पुरानी दिल्ली के लोगों की मन की बात' स्टॉल, उर्दू भाषा के स्टॉल पर दिखी पुरानी यादें

Old Delhi People Mann Ki Baat stall: ''जश्न-ए-रेख्ता' के 8वें संस्करण का अंतिम दिन रविवार को रहा. इस बार रेख्ता फाउंडेशन ने जश्न में आने वाले लोगों के लिए एंट्री फीस भी ली गई. इसके बाद भी संगीत और उर्दू के शौकीनों का जमावड़ा रेख्ता में नज़र आया. देशभर से उर्दू और हिन्दी जुबान के मशहूर शायर और लेखक रेख्ता में पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 10, 2023, 11:02 PM IST

पुरानी दिल्ली के लोगों की मन की बात स्टॉल

नई दिल्ली: दिल्ली में आयोजित भव्य कार्यक्रम जश्न-ए-रेख्ता का रविवार को समापन हुआ. जश्न-ए-रेख्ता उर्दू भाषियों के लिए एक बेहतरीन मंच है. हर बार की तरह इस बार भी जश्न-ए-रेख्ता में कुछ विशेष स्टॉल्स लगाए गए. 'पुरानी दिल्ली के लोगों की मन की बात' नाम के स्टॉल पर मिर्जा ग़ालिब की पुरानी तस्वीरों, बिल्लों, बेग आदि सामनों की खूब बिक्री हुई. इंडिया गेट स्थित मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित "जश्न ए रेख्ता" का आयोजन किया गया.

पुरानी दिल्ली उर्दू बोलने वालों का गढ़: स्टॉल के ओनर और दिल्ली यूथ वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य खलील अहमद ने बताया कि उनका एक वेब पेज है, जिसका नाम पुरानी दिल्ली के लोगों की मन की बात है. इसको लगभग 2 लाख लोग फॉलो करते हैं. पुरानी दिल्ली उर्दू बोलने और सुनने वालों का गढ़ है. उर्दू के प्रचार के लिए इस स्टॉल पर विशेष चीजे लेकर आते हैं ताकि लोगों में उर्दू की दिलचस्पी बनी रहे. एक आधुनिक तरीके से यह चीज़े लोगों के इस्तेमाल में आ सकें. फिलहाल यहां सब से ज्यादा लोगों का झुकाव उर्दू में नाम लिखवाने का नज़र आया. ऐसा इसलिए है क्योंकि लोग उर्दू को पसंद तो करते हैं है लेकिन पढ़ते नहीं है.

ये भी पढ़ें: 'जश्न-ए-रेख्ता' के 8वें संस्करण का अंतिम दिन, संगीत और उर्दू के शौकीनों की उमड़ी भीड़

लुप्त होती संस्कृतियों के लिए सजग: स्टॉल पर मौजूद सिंदर मिर्ज़ा चंगेजी ने बताया कि हमने अपना स्टाल दिल्ली की तहज़ीब और लुप्त होती संस्कृतियों को सजग रहने के लिए लगाया है. खास तौर पर केलीग्राफी को यहां बनाया जा रहा है. मिर्ज़ा ग़ालिब के पोस्टर हैं, जिसमें उनके शेर लिखे हुए हैं. इसके अलावा बैच हैं, जिसमें मशहूर शेर लिखे हुए हैं. स्टॉल में मुग़ल शासन की कई पुरानी तस्वीरों को भी लगाया गया है. वहीं कई मशहूर उर्दू कवियों के छात्रों को भी इस बार लाया गया है.

ये भी पढ़ें: ध्यानचंद स्टेडियम में जश्न-ए- रेख़्ता का शानदार आगाज, रेख़्ता फाउंडेशन की उपलब्धियों से लोगों को कराया गया रूबरू

पुरानी दिल्ली के लोगों की मन की बात स्टॉल

नई दिल्ली: दिल्ली में आयोजित भव्य कार्यक्रम जश्न-ए-रेख्ता का रविवार को समापन हुआ. जश्न-ए-रेख्ता उर्दू भाषियों के लिए एक बेहतरीन मंच है. हर बार की तरह इस बार भी जश्न-ए-रेख्ता में कुछ विशेष स्टॉल्स लगाए गए. 'पुरानी दिल्ली के लोगों की मन की बात' नाम के स्टॉल पर मिर्जा ग़ालिब की पुरानी तस्वीरों, बिल्लों, बेग आदि सामनों की खूब बिक्री हुई. इंडिया गेट स्थित मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित "जश्न ए रेख्ता" का आयोजन किया गया.

पुरानी दिल्ली उर्दू बोलने वालों का गढ़: स्टॉल के ओनर और दिल्ली यूथ वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य खलील अहमद ने बताया कि उनका एक वेब पेज है, जिसका नाम पुरानी दिल्ली के लोगों की मन की बात है. इसको लगभग 2 लाख लोग फॉलो करते हैं. पुरानी दिल्ली उर्दू बोलने और सुनने वालों का गढ़ है. उर्दू के प्रचार के लिए इस स्टॉल पर विशेष चीजे लेकर आते हैं ताकि लोगों में उर्दू की दिलचस्पी बनी रहे. एक आधुनिक तरीके से यह चीज़े लोगों के इस्तेमाल में आ सकें. फिलहाल यहां सब से ज्यादा लोगों का झुकाव उर्दू में नाम लिखवाने का नज़र आया. ऐसा इसलिए है क्योंकि लोग उर्दू को पसंद तो करते हैं है लेकिन पढ़ते नहीं है.

ये भी पढ़ें: 'जश्न-ए-रेख्ता' के 8वें संस्करण का अंतिम दिन, संगीत और उर्दू के शौकीनों की उमड़ी भीड़

लुप्त होती संस्कृतियों के लिए सजग: स्टॉल पर मौजूद सिंदर मिर्ज़ा चंगेजी ने बताया कि हमने अपना स्टाल दिल्ली की तहज़ीब और लुप्त होती संस्कृतियों को सजग रहने के लिए लगाया है. खास तौर पर केलीग्राफी को यहां बनाया जा रहा है. मिर्ज़ा ग़ालिब के पोस्टर हैं, जिसमें उनके शेर लिखे हुए हैं. इसके अलावा बैच हैं, जिसमें मशहूर शेर लिखे हुए हैं. स्टॉल में मुग़ल शासन की कई पुरानी तस्वीरों को भी लगाया गया है. वहीं कई मशहूर उर्दू कवियों के छात्रों को भी इस बार लाया गया है.

ये भी पढ़ें: ध्यानचंद स्टेडियम में जश्न-ए- रेख़्ता का शानदार आगाज, रेख़्ता फाउंडेशन की उपलब्धियों से लोगों को कराया गया रूबरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.