ETV Bharat / state

पहली बार घर बैठे वोट डालेंगे दिल्ली के ढाई लाख वोटर्स, जानिए कैसे

ये पूरी सुविधा दिल्ली के बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों को दी गई है. पिछले दिनों केंद्रीय कानून और  न्याय मंत्रालय ने चुनाव नियम, 1961 में संशोधन किया है.

author img

By

Published : Nov 14, 2019, 1:54 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 4:44 PM IST

पहली बार घर बैठे वोट डालेंगे दिल्ली के ढाई लाख वोटर्स

नई दिल्ली: बीते दिनों कानून में हुए संशोधनों के बाद पहली बार राजधानी दिल्ली के करीब 2.5 लाख वोटर घर बैठकर वोट डाल सकेंगे. आने वाले चुनावों में चुनाव कार्यालय की ओर से सभी पात्र वोटरों को ये सहूलियत मिलने वाली है. दिल्ली से पहले अभी तक किसी राज्य ने वोटरों को ये सहूलियत नहीं दी है.

दिल्ली के बुजुर्ग और दिव्यांग घर बैठे दे सकेंगे वोट
दरअसल, ये पूरी सुविधा दिल्ली के बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों को दी गई है. पिछले दिनों केंद्रीय कानून और न्याय मंत्रालय ने चुनाव नियम, 1961 में संशोधन किया है. इसके तहत दोनों ही श्रेणी में आने वाले वोटरों को घर बैठकर वोट देने की आजादी होगी. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में इस बात की पुष्टि की है.रणबीर सिंह ने बताया कि अबकी बार दिल्ली के 80 साल से ज्यादा के वोटर और दिव्यांग वोटरों के लिए चुनाव आयोग ने खास इंतजाम किए हैं. उन्होंने कहा कि इन वोटरों को एक्स एंटी वोटर्स की लिस्ट में रखा गया है और अगर वह चाहें तो फॉर्म 12 D भर रिटर्निंग ऑफिसर को दे सकते हैं. इसके तहत उन्हें बैलट पेपर मुहैया कराया जाएगा और वह घर बैठे वोट डाल सकेंगे.गौर करने वाली बात है कि अभी तक कोई भी राज्य वोटरों को ये सहूलियत नहीं दे पाया है. दिल्ली से पहले झारखंड में चुनाव होने हैं. बताया जा रहा है कि झारखंड में इस सिस्टम को लागू तो किया जाएगा लेकिन सीमित जगहों पर ही. दिल्ली में ये सभी विधानसभाओं के लिए लागू होगा. इसके लिए चुनाव कार्यालय ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

नई दिल्ली: बीते दिनों कानून में हुए संशोधनों के बाद पहली बार राजधानी दिल्ली के करीब 2.5 लाख वोटर घर बैठकर वोट डाल सकेंगे. आने वाले चुनावों में चुनाव कार्यालय की ओर से सभी पात्र वोटरों को ये सहूलियत मिलने वाली है. दिल्ली से पहले अभी तक किसी राज्य ने वोटरों को ये सहूलियत नहीं दी है.

दिल्ली के बुजुर्ग और दिव्यांग घर बैठे दे सकेंगे वोट
दरअसल, ये पूरी सुविधा दिल्ली के बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों को दी गई है. पिछले दिनों केंद्रीय कानून और न्याय मंत्रालय ने चुनाव नियम, 1961 में संशोधन किया है. इसके तहत दोनों ही श्रेणी में आने वाले वोटरों को घर बैठकर वोट देने की आजादी होगी. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में इस बात की पुष्टि की है.रणबीर सिंह ने बताया कि अबकी बार दिल्ली के 80 साल से ज्यादा के वोटर और दिव्यांग वोटरों के लिए चुनाव आयोग ने खास इंतजाम किए हैं. उन्होंने कहा कि इन वोटरों को एक्स एंटी वोटर्स की लिस्ट में रखा गया है और अगर वह चाहें तो फॉर्म 12 D भर रिटर्निंग ऑफिसर को दे सकते हैं. इसके तहत उन्हें बैलट पेपर मुहैया कराया जाएगा और वह घर बैठे वोट डाल सकेंगे.गौर करने वाली बात है कि अभी तक कोई भी राज्य वोटरों को ये सहूलियत नहीं दे पाया है. दिल्ली से पहले झारखंड में चुनाव होने हैं. बताया जा रहा है कि झारखंड में इस सिस्टम को लागू तो किया जाएगा लेकिन सीमित जगहों पर ही. दिल्ली में ये सभी विधानसभाओं के लिए लागू होगा. इसके लिए चुनाव कार्यालय ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.
Intro:नई दिल्ली:
बीते दिनों कानून में हुए संशोधनों के बाद पहली बार राजधानी दिल्ली के लगभग 2.5 वोटर घर बैठे वोट डाल सकेंगे. आगामी चुनावों में चुनाव कार्यालय की और से सभी पात्र वोटरों को ये सहूलियत मिलने वाली है. दिल्ली से पहले अभी तक किसी राज्य ने वोटरों को ये सहूलियत नहीं दी है.


Body:दरअसल, ये पूरी सुविधा दिल्ली के बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों को दी गई है. पिछले दिनों केंद्रीय कानून व न्याय मंत्रालय ने चुनाव नियम, 1961 में संशोधन किया गया है. इसके तहत दोनों ही श्रेणी में आने वाले वोटरों को घर बैठकर वोट देने की आजादी होगी दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में इस बात की पुष्टि की है.

रणबीर सिंह ने बताया कि अबकी बार दिल्ली के 80 साल से ज्यादा के वोटर और दिव्यांग वोटरों के लिए चुनाव आयोग ने खास इंतजाम किए हैं. उन्होंने कहा कि इन वोटरों को एक्स एंटी वोटर्स की लिस्ट में रखा गया है और अगर वह चाहें तो फॉर्म 12 D भर रिटर्निंग ऑफिसर को दे सकते हैं. इसके तहत उन्हें बैलट पेपर मुहैया कराया जाएगा और वह घर बैठे वोट डाल सकेंगे.


Conclusion:गौर करने वाली बात है कि अभी तक कोई भी राज्य वोटरों को ये सहूलियत नहीं दे पाया है. दिल्ली से पहले झारखंड में चुनाव होने हैं. बताया जा रहा है कि झारखंड में इस सिस्टम को लागू तो किया जाएगा लेकिन सीमित जगहों पर ही. दिल्ली में ये सभी विधानसभाओं के लिए लागू होगा. इसके लिए चुनाव कार्यालय ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.
Last Updated : Nov 14, 2019, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.