नई दिल्ली: देश के संकट की घड़ी में कोरोना काल में आज भी सबसे आगे सिविल डिफेंसकर्मी ही देश सेवा में लगे हुए हैं. आज नागरिक सुरक्षा के 58वें स्थापना दिवस के अवसर पर महानिदेशक नागरिक सुरक्षा, गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने दीपक कुमार, जे, मनीष कुमार, रमेश चंद्रा राना, उप मुख्य प्रतिपालक, नई दिल्ली को कोविड-19 के दौरान उनके उत्कृष्ट एवं अन्य अहम कार्यों लिए उन्हें डीजीसीडी एमएचए गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा डीजी डीआईएससी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. इस बार कोरोना वायरस बीमारी चलते दिल्ली में सभी प्रोगाम रद्द कर दिए गए हैं.
नागरिक सुरक्षा दिवस अपना 58वें स्थापना दिवस मना रहा है. कोरोना वायरस बीमारी के चलते इस साल समारोह रद्द कर दिया गया है. इस बार दिल्ली में कहीं प्रोग्राम नहीं किया गया. नई दिल्ली में रमेश चन्द्र राणा, डिप्टी चीफ वार्डन ने ईटीवी भारत को बताया कि आज 58वें नागरिक सुरक्षा दिवस पर दिल्ली में तीन अधिकारियों को कोरोना योद्धा अवॉर्ड मिला है. जूनियर इंस्ट्रक्टर दीपक कुमार, वसंत विहार के डिप्टी चीफ वार्डन जे मनीष कुमार और दिल्ली कैंट के डिप्टी चीफ वार्डन रमेश चन्द्र राणा आज भी नागरिक सुरक्षा में बीते 22 सालों से कार्यरत हैं. कोविड-19 के अलावा उनके कार्यों में आगजनी, डीटीसी मार्शल, दिल्ली मेट्रो, मुगल गार्डन, ट्रेड फेयर, ODD & EVEN, ENVIRONMENT MARSHALS समेत उनके कई कार्यों को देखते हुए गृह मंत्रालय की ओर से सम्मानित किया गया है.
'देश की सेवा करने पर मिला अवॉर्ड'
नई दिल्ली जिला से वंसत विहार डिफ्टी चीफ वार्डन जे मनीष कुमार ने बताया कि नागरिक सुरक्षा के 58वें दिवस पर गृह मंत्रालय की तरफ से आज अवॉर्ड दिया गया है. बहुत अच्छा लगा है देश में जब भी आपदा आई है. नागरिक सुरक्षा के जवान हमेशा सबसे आगे आकर निष्काम सेवा करते रहे हैं. आज देश कोरोना संकट से जूझ रहा है सिविल डिफेंस जवान आज भी अपनी जान को हथेलियों पर रख कर देश सेवा में लगा हुआ है. आज कोरोना योद्धा का देश का हर नागरिक सम्मान कर रहा है. सिविल डिफेंसकर्मियो का नई दिल्ली प्रशासन जिले में कोरोना काल मे जनता की सेवा में लगा हुआ है.