नई दिल्ली: राजधानी में 13 से 20 नवंबर तक ऑड इवन रूल लागू होगा, जिसे बाद में बढ़ाया भी जा सकता है. इसके लिए जल्द ट्रांसपोर्ट और ट्रैफिक पुलिस के साथ कार्य योजना बनाई जाएगी. बीएस 3 व 4 के चलने पर प्रतिबंध जारी रहेगा. वहीं इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर, दिल्ली में रजिस्टर्ड लाइट कॉमर्शियल वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी गई है.
लागू होगी ऑड-इवन योजना: ऑड-ईवन योजना के तहत दिल्ली की सड़कों पर ऑड वाले दिन ऑड (विषम) संख्या यानि 1, 3, 5, 7, 9 नंबर वाले चार पहिया गाड़ियों को चलने की इजाजत होती है. वहीं इवन वाले दिन जिस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के अंत में संख्या 2, 4, 6, 8 है, उसे ही दिल्ली की सड़कों पर चलने की अनुमति दी जाएगी. इसका पालन नहीं करने पर 2000 रुपये जुर्माना भी लगाया जाएगा. 13, 15, 17 नवंबर को ऑड नंबर गाड़ियां चलने की इजाजत होगी और 14, 16, 18, 20 नवंबर को इवन नंबर की गाड़ियां को चलने की इजाजत होगी.
-
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, ''वायु प्रदूषण को देखते हुए ऑड-ईवन वाहन प्रणाली 13 से 20 नवंबर तक एक सप्ताह के लिए लागू रहेगी। pic.twitter.com/Tz0mmcvGx7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, ''वायु प्रदूषण को देखते हुए ऑड-ईवन वाहन प्रणाली 13 से 20 नवंबर तक एक सप्ताह के लिए लागू रहेगी। pic.twitter.com/Tz0mmcvGx7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2023दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, ''वायु प्रदूषण को देखते हुए ऑड-ईवन वाहन प्रणाली 13 से 20 नवंबर तक एक सप्ताह के लिए लागू रहेगी। pic.twitter.com/Tz0mmcvGx7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2023
कॉमर्शियल वाहनों के संचालक पर रोक: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि बैठक के बाद दिल्ली में कॉमर्शियल वाहनों के संचालक पर रोक लगा दी गई है. बीएस 3 व बीएस 4 हैवी व लाइट कॉमर्शियल गाड़ियां जो दिल्ली में रजिस्टर्ड हैं, उनके भी संचालन पर रोक लगाई गई है. इससे दिल्ली के करीब साढ़े तीन लाख वाहन प्रभावित होंगे. बीएस 3 व बीएस 4 के बाहरी वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर पहले से रोक थी. हालांकि इस रोक के बावजूद भी आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को संचालन की छूट दी गई है.
10वीं, 12वीं के अलावा सभी कक्षाएं बंद: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण की बेहद गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राइमरी तक के स्कूलों को पहले से ही बंद किया गया था. सोमवार को बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 10वीं और 12 वीं की कक्षा को छोड़कर सभी कक्षाएं बंद रहेंगी. सिर्फ ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान, जानें कितना मिलेगा बोनस
पटाखों की बिक्री पर निगरानी: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दीपावली पर दिल्ली में पटाखे की बिक्री ना हो, इसके लिए पुलिस को सतर्क किया गया है. सोमवार को बैठक में मुख्यमंत्री ने पुलिस को निर्देश दिया है कि पटाखे की बिक्री ना हो इसके लिए सख्ती बरतें. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सरकार से भी पटाखों पर रोक लगाने की अपील की.
ये भी पढ़ें: Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रही ठंड, स्मॉग का कहर बरकरार, बारिश के आसार नहीं