नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीते 2 दिनों में 4 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं कुल संख्या 39 हजार के करीब पहुंच गई है. संक्रमितों की बढ़ती संख्या के साथ अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड की मांग भी बढ़ रही है और इसे लेकर सरकार अपनी तरफ से तैयारियां कर रही है.
छोटे नर्सिंग होम्स को आदेश
इसी क्रम में दिल्ली सरकार ने छोटे प्राइवेट नर्सिंग होम्स को भी कोरोना के इलाज से जोड़ने का फैसला किया है. सरकार की तरफ से 10 से 49 बेड तक की क्षमता वाले सभी नर्सिंग होम्स को आदेश दिया गया है कि वे अगले 3 दिन में खुद को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए तैयार करें. इस आदेश में ये भी कहा गया है कि इस आदेश को ना मानना नियमों का उल्लंघन माना जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.
ये नहीं आएंगे दायरे में
हालांकि आई-सेंटर, ईएनटी-सेंटर, डायलिसिस सेंटर, मैटरनिटी होम और आईवीएफ इसके दायरे में नहीं आएंगे. आपको बता दें कि इससे पहले सरकार की तरफ से 50 बेड तक की क्षमता वाले प्राइवेट अस्पतालों और नर्सिंग होम्स को कोरोना के इलाज से जोड़ा गया था.
बढ़ेंगे 5000 अतिरिक्त बेड
इस आदेश को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि इस फैसले से कोरोना के लिए 5 हजार से अधिक बेड उपलब्ध हो जाएंगे. उन्होंने ये भी कहा है कि हमारे अधिकारी अगले कुछ दिनों में हर नर्सिंग होम के मालिक से बात करके उनकी समस्याओं को दूर करेंगे.
बढ़ रही है बेड की जरूरत
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में अभी कोरोना के लिए आरक्षित किए गए करीब 70 फीसदी बेड भर चुके हैं. अनुमान है कि 30 जून तक दिल्ली में 15 हजार बेड की जरूरत पड़ेगी और ये संख्या 15 जुलाई टी 33 हजार हो जाएगी. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार अपनी तैयारियां कर रही है.