नई दिल्ली: निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. वहीं शिक्षा निदेशालय ने ईडब्ल्यूएस/डीजी कोटे के तहत होने वाले दाखिले की भी तैयारी शुरू कर दी है. निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस/डीजी कोटे के तहत होने वाले दाखिला प्रक्रिया को लेकर ईटीवी भारत ने एडिशनल डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन (एडीई) प्राइवेट स्कूल ब्रांच (पीएसबी) योगेश पाल सिंह से बात की. उन्होंने कहा कि निदेशालय ने ईडब्ल्यूएस/डीजी कोटे की सीटों के लिए निजी स्कूलों से जानकारी मांगी है. साथ ही कहा कि ईडब्ल्यूएस/डीजी कोटे में दाखिले की प्रक्रिया संभवत मार्च के पहले या दूसरे सप्ताह से शुरू कर दी जाएगी.
मार्च के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है दाखिला प्रक्रिया
वहीं एडीई, पीएसबी, योगेश पाल सिंह ने बताया कि निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस/डीजी कोटे के तहत दाखिला प्रक्रिया को लेकर निजी स्कूलों से जानकारी मांगी गई है. उन्होंने बताया कि दाखिला प्रक्रिया को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है कुछ डिस्ट्रिक्ट से डाटा अभी आना बाकी है डाटा मिलते ही उसे साझा किया जाएगा. साथ ही कहा कि संभवत मार्च के पहले या दूसरे सप्ताह से ईडब्ल्यूएस/डीजी कोटे के तहत नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
मौजूदा सत्र में इतने में एडमिशन हुए
वहीं एडीई, पीएसबी, योगेश पाल सिंह ने बताया कि मौजूदा सत्र में लगभग 38,000 बच्चों का ईडब्ल्यूएस/डीजी कोटे के तहत एडमिशन हुए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वजह से ज्यादातर लोग गांव या कुछ लोग स्कूल किसी कारणवश स्कूल नहीं पहुंच पाए लेकिन ज्यादातर बच्चों के एडमिशन हो गया हैं. साथ ही कहा कि कोविड-19 की वजह से दाखिले के दौरान काफी परेशानी हुई शिक्षा निदेशालय की ओर से भरपूर प्रयास किया गया कि ईडब्ल्यूएस/ डीजी/सीडब्ल्यूएसएन कोटे के तहत दाखिला सुचारु रुप से हो सके.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली दंगा: आग की भेंट चढ़ गया था गोकुलपुरी टायर मार्केट, सुनिए दुकानदारों की आपबीती
दाखिले के लिए दस्तावेज होंगे जरूरी
वहीं एडीई, पीएसबी, योगेश पाल सिंह ने बताया कि ईडब्ल्यूएस / डीजी कैटेगरी के तहत दाखिले के लिए जन्म प्रमाण पत्र, इनकम सर्टिफिकेट, अभिभावक का वोटर कार्ड, बिजली बिल, पानी बिल, निवास प्रमाण पत्र आदि. बता दें कि निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस/डीजी कोटे के तहत 25 फ़ीसदी सीट आरक्षित होती है. इन सीटों पर दाखिले के लिए सेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन आवेदन और ड्रा होते हैं.