नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई NSUI ने अप्रैल फूल के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. 1 अप्रैल यानि अप्रैल फूल दिवस के मौके पर NSUI के नेता और दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ सचिव आकाश चौधरी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर 1 अप्रैल को मोदी फूल दिवस के रूप में घोषित करने की मांग की है.
अप्रैल फूल दिवस को मोदी फूल दिवस करने के संबंध में NSUI ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक पत्र भेजा है. इस पत्र में लिखा गया है कि पिछले 5 वर्ष से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत देश की बागडोर संभाले हुए हैं . उनके द्वारा युवाओं के लिए दो करोड़ रोजगार और 15 लाख रुपए देना जैसे वादे किए गए थे जो कि महज बस जुमला साबित हुए. इस तरह प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को पांच वर्ष तक फूल बनाया है.
NSUI ने राष्ट्रपति से की मांग
इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के सचिव आकाश चौधरी ने बताया कि NSUI ने राष्ट्रपति से मांग की है कि अप्रैल फूल को मोदी फूल दिवस के रूप में मनाया जाए. उन्होंने कहा कि इसे यह संदेश जाएगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा झूठ बोलने वाला कोई व्यक्ति ना पहले कभी था और ना ही होगा.