नई दिल्ली: डीयू छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई के उपाध्यक्ष उम्मीदवार अंकित भारती ने आरोप लगाया है कि चुनाव प्रचार के दौरान उनके ऊपर हमला हुआ है और उनके साथ मारपीट की गई है. मारपीट का आरोप उन्होंने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर लगाया है.
इस पर एबीवीपी ने अंकित के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये एनएसयूआई की अंदरूनी गुटबाजी का नतीजा है. हमारा इस मारपीट से कोई लेना देना नहीं है.
वीडियो जारी कर लगाया मारपीट का आरोप
एनएसयूआई के उपाध्यक्ष उम्मीदवार अंकित भारती ने आरोप लगाया था कि कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में चुनाव प्रचार के दौरान उन पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने हमला किया और उनके साथ मारपीट की और उनको कॉलेज में चुनाव प्रचार करने से रोका इसकी जानकारी उन्होंने वीडियो जारी कर दी.
'सहानुभूति वोट पाने के लिए प्रोपेगेंडा'
इस पूरे मामले में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह घटना एनएसयूआई के अंदरूनी गुटबाजी का नतीजा है. उन्हीं के दो गुटों में मारपीट हुई एबीवीपी की मिलने वाले जीत से एनएसयूआई घबरा गई है. इसीलिए सहानुभूति वोट पाने के लिए प्रोपेगेंडा कर रहे हैं. इस पूरे मामले से एबीवीपी का कोई लेना देना नहीं.
पुलिस को नहीं दी गई कोई जानकारी
इस पूरे मामले में एबीवीपी एनएसयूआई के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. हालांकि इस पूरे मसले पर पुलिस का कहना है कि हमें कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज से मारपीट से संबंधित कोई सूचना नहीं मिली है.