ETV Bharat / state

UGC की नई गाइडलाइंस का NSUI ने किया विरोध, आर्डर की कॉपी जलाकर जताई नाराजगी - एनएसयूआई यूजीसी का विरोध

कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में होने वाली अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर यूजीसी ने नई गाइडलाइंस जारी की है. इस फैसले का कुछ विश्वविद्यालयों के प्रशासन ने स्वागत किया तो वहीं एनएसयूआई ने इस फैसले के खिलाफ अपना विरोध जताया.

NSUI protested against ugc new guidelines over last year examination
एनएसयूआई ने UGC की नई गाइलाइंस के खिलाफ जताया विरोध
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 6:43 PM IST

नई दिल्ली: शैक्षणिक सत्र 2019-20 को लेकर विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में होने वाले एंड सेमेस्टर एग्जाम को लेकर यूजीसी ने नई गाइडलाइंस जारी की है. जिसमें सभी विश्वविद्यालयों को छूट दी गई है कि वह अपनी सहूलियत के अनुसार ऑनलाइन, ऑफलाइन या फिर दोनों मोड से छात्रों की परीक्षाएं आयोजित कर सकते हैं. जहां कई विश्वविद्यालय प्रशासन इसका स्वागत कर रहे हैं वहीं एनएसयूआई ने इस पर कड़ा विरोध जताया है. एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अविनाश यादव ने कहा कि यूजीसी ने इस महामारी के समय भी छात्रों के शारीरिक और मानसिक हित को दरकिनार कर सिर्फ परीक्षा कराने के अपने फैसले को सर्वोपरि रखा है, जोकि पूरी तरह से निंदनीय है.

एनएसयूआई ने UGC की नई गाइलाइंस के खिलाफ जताया विरोध

कार्यकर्ताओं ने जलाई आर्डर कॉपी

यूजीसी द्वारा जारी गाइडलाइंस के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई कार्यालय में ऑर्डर की कॉपी जलाकर अपनी नाराजगी जाहिर की. इस मौके पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अविनाश यादव ने कहा कि कोविड-19 महामारी के इस दौर में अगर यूजीसी थोड़ा बहुत कुछ कर सकता था तो वह छात्रों का साथ देना था. लेकिन यूजीसी से यह भी करते नहीं बना. वहीं एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव लोकेश चुग ने कहा कि इस महामारी के दौरान कई छात्र आर्थिक और मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं. लेकिन इन सभी को दरकिनार करते हुए यूजीसी ने अपने परीक्षा कराने के निर्णय को जारी रखा है.

छात्रों के हित में नहीं फैसला

वहीं लोकेश चुग ने तात्कालिक परिस्थितियों का हवाला देते हुए कहा कि जिस तरह के हालात अभी हैं, ऐसे में छात्रों की जॉब अपॉर्चुनिटी को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है. साथ ही छात्र अपनी उच्च शिक्षा ले पाएंगे या नहीं इसको लेकर भी अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में छात्रों के हित को देखकर काम करने की बजाय यूजीसी ने सिर्फ अपने निर्णय को उनपर थोपा है.

गाइडलाइंस का विरोध जारी रहेगा

वहीं लोकेश का कहना है कि इस तरह के तानाशाही निर्णय को कतई मान्य नहीं किया जाएगा. साथ ही हर स्तर पर सभी छात्रों और शिक्षकों को यूजीसी की इस नई गाइडलाइंस के विरोध में खड़ा होने की जरूरत है.

नई दिल्ली: शैक्षणिक सत्र 2019-20 को लेकर विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में होने वाले एंड सेमेस्टर एग्जाम को लेकर यूजीसी ने नई गाइडलाइंस जारी की है. जिसमें सभी विश्वविद्यालयों को छूट दी गई है कि वह अपनी सहूलियत के अनुसार ऑनलाइन, ऑफलाइन या फिर दोनों मोड से छात्रों की परीक्षाएं आयोजित कर सकते हैं. जहां कई विश्वविद्यालय प्रशासन इसका स्वागत कर रहे हैं वहीं एनएसयूआई ने इस पर कड़ा विरोध जताया है. एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अविनाश यादव ने कहा कि यूजीसी ने इस महामारी के समय भी छात्रों के शारीरिक और मानसिक हित को दरकिनार कर सिर्फ परीक्षा कराने के अपने फैसले को सर्वोपरि रखा है, जोकि पूरी तरह से निंदनीय है.

एनएसयूआई ने UGC की नई गाइलाइंस के खिलाफ जताया विरोध

कार्यकर्ताओं ने जलाई आर्डर कॉपी

यूजीसी द्वारा जारी गाइडलाइंस के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई कार्यालय में ऑर्डर की कॉपी जलाकर अपनी नाराजगी जाहिर की. इस मौके पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अविनाश यादव ने कहा कि कोविड-19 महामारी के इस दौर में अगर यूजीसी थोड़ा बहुत कुछ कर सकता था तो वह छात्रों का साथ देना था. लेकिन यूजीसी से यह भी करते नहीं बना. वहीं एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव लोकेश चुग ने कहा कि इस महामारी के दौरान कई छात्र आर्थिक और मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं. लेकिन इन सभी को दरकिनार करते हुए यूजीसी ने अपने परीक्षा कराने के निर्णय को जारी रखा है.

छात्रों के हित में नहीं फैसला

वहीं लोकेश चुग ने तात्कालिक परिस्थितियों का हवाला देते हुए कहा कि जिस तरह के हालात अभी हैं, ऐसे में छात्रों की जॉब अपॉर्चुनिटी को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है. साथ ही छात्र अपनी उच्च शिक्षा ले पाएंगे या नहीं इसको लेकर भी अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में छात्रों के हित को देखकर काम करने की बजाय यूजीसी ने सिर्फ अपने निर्णय को उनपर थोपा है.

गाइडलाइंस का विरोध जारी रहेगा

वहीं लोकेश का कहना है कि इस तरह के तानाशाही निर्णय को कतई मान्य नहीं किया जाएगा. साथ ही हर स्तर पर सभी छात्रों और शिक्षकों को यूजीसी की इस नई गाइडलाइंस के विरोध में खड़ा होने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.