नई दिल्लीः भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार 98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए. उनके जाने से हिंदी सिनेमा के एक युग का अंत हो गया है. दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार को लोग उनके शानदार अभिनय के लिए जानते हैं. फिल्मों में जान डालने वाले उनके किरदार, चेहरे के एक्सप्रेशन, हाव भाव के लोग कायल हो जाते थे और शायद हमेशा रहेंगे. क्योंकि उनके जैसी अदाकारी शायद ही कोई और परदे पर उतार पाया है. वह अपने हर एक किरदार को पूरी सच्चाई, ईमानदारी और उस भाव से निभाते थे कि मानो कोई रियल कैरेक्टर हो.
ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार के अभिनय को लेकर ईटीवी भारत ने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में अभिनय के वरिष्ठ प्रोफेसर दिनेश खन्ना से बात की. ईटीवी भारत की टीम ने दिलीप कुमार के अभिनय के पीछे क्या कुछ मेहनत और किस प्रकार से आज के कलाकारों को सीखने की जरूरत है, यह जानने की कोशिश की. प्रोफेसर दिनेश खन्ना ने बताया दिलीप कुमार अभिनय का एक पूरा पिटारा थे, उन्होंने ना केवल फिल्मों में शानदार अभिनय किया, बल्कि अपने हर एक किरदार को बखूबी जिया और उसमें वह जान डालकर पर्दे तक पहुंचाया.
पिछले करीब 30 सालों से एनएसजी में अभिनय सीखा रहे प्रोफेसर दिनेश खन्ना ने बताया कि दिलीप कुमार ने हिंदी सिनेमा में एक स्वर्णिम युग की शुरुआत की. किसी भी फिल्म में कैसे डायलॉग डिलीवरी होनी चाहिए, चेहरे के भाव कितने आवश्यक हैं, इन चीजों पर लोगों का और पूरी इंडस्ट्री का ध्यान आकर्षित किया. प्रोफेसर ने बताया कि दिलीप कुमार से पहले की फिल्मों में कई गाने हुआ करते थे. कलाकार की डायलॉग डिलीवरी बहुत कम होती थी और कलाकारों को केवल सीधे एक जगह खड़े होकर डायलॉग बोलने होते थे.
ये भी पढ़ेंः- ट्रेजडी किंग के निधन पर बोले कलाकार, हर आर्टिस्ट के लिए पितामाह दिलीप कुमार
प्रोफेसर दिनेश खन्ना ने दिवंगत अभिनेता को याद करते हुए कहा कि दिलीप कुमार का पूरा जीवन एक स्कूल है, जिससे हर एक कलाकार को बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है. क्योंकि फिल्मों में ना केवल उन्होंने अपने हर एक किरदार को बखूबी निभाया, बल्कि उस किरदार में एक नई जान डाली. दिलीप कुमार ने हिंदी सिनेमा को लोगों के जीवन से जुड़ा और हर एक तक पहुंचाया. उनके अभिनय को देखकर यह लगता था जैसे कुदरती हो.
ये भी देखेंः- भारतीय सिनेमा के 'ट्रेजडी किंग' दिलीप कुमार के फिल्मी सफर पर एक नजर...
बताते चलें कि दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार के अभिनय करियर की शुरुआत 1944 में आई उनकी पहली फिल्म ज्वार भाटा से हुई थी और 1998 में उनकी आखिरी फिल्म किला रिलीज हुई थी. करीब 50 साल का शानदार करियर जो उन्हें तमाम अभिनेताओं से अलग बनाता है और उनके अभिनय को आज भी बड़े-बड़े कलाकार फॉलो करते हैं. कुमार का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया.