नई दिल्ली/नोएडा: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट करना एक डॉक्टर को महंगा पड़ गया. दरअसल, 2 अक्टूबर को जिला अस्पताल के एक डॉक्टर ने राष्ट्रपिता पर आरोप लगाते हुए एक पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि देश को आजादी राष्ट्रपिता ने नहीं दिलाई थी, हमें इतिहास गलत पढ़ाया गया है. इसे लेकर जिला अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टर को नोटिस जारी कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी.
गौतम बुद्ध नगर के सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में तैनात आयुष चिकित्सक डॉ. प्रमोद कश्यप ने देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता द्वारा चलाए गए आंदोलन और उनके बलिदान को झूठ करार दिया है. डॉ. कश्यप को जारी नोटिस के मुताबिक, यह पोस्ट उन्होंने दो अक्तूबर की शाम को किया था. जिला अस्पताल के व्हाट्सएप ग्रुप में गांधी जयंती पर डॉ. अभिषेक शर्मा ने एक बधाई संदेश पोस्ट किया था. इसमें लिखा, ‘दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल’. इसके कुछ ही देर बाद डॉ. कश्यप ने कमेंट पोस्ट किया, ‘एक ऐसा झूठ जो हमको बचपन से पढ़ाया गया’.
जिला अस्पताल की सीएमएस ने जारी किया नोटिस
डॉ. प्रमोद के इस पोस्ट के बाद सीएमएस डॉ. रेनू अग्रवाल ने उन्हे नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि यह पोस्ट आपत्तिजनक है और राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है. यह राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली के भी खिलाफ है. नोटिस में राष्ट्रद्रोह से संबंधित टिप्पणी के लिए FIR कराए जाने की चेतावनी भी दी गई है. सीएमएस डॉ. रेनू द्वारा डीएम और सीएमओ को भी इस मामले की जानकारी दी गई है.
यह भी पढ़ें-
गांधी जयंती पर IIT दिल्ली में खुला खादी ग्राम उद्योग का शोरूम, जमकर हुई खरीदारी