ETV Bharat / state

Remarks On Mahatma Gandhi: आपत्तिजनक पोस्ट करना डॉक्टर को पड़ा महंगा, मामला जिलाधिकारी और सीएमओ तक पहुंचा - Mahatma Gandhi

नोएडा के सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर ने महात्मा गांधी को लेकर ‘दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल’ पोस्ट किया. इसके कुछ ही देर बाद उन्होंने इस पोस्ट पर कमेंट किया, ‘एक ऐसा झूठ जो हमको बचपन से पढ़ाया गया’. इस पोस्ट के बाद डॉ. प्रमोद कश्यप को जिला अस्पताल प्रशासन ने नोटिस जारी किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 6, 2023, 1:55 PM IST

Updated : Oct 6, 2023, 4:53 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट करना एक डॉक्टर को महंगा पड़ गया. दरअसल, 2 अक्टूबर को जिला अस्पताल के एक डॉक्टर ने राष्ट्रपिता पर आरोप लगाते हुए एक पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि देश को आजादी राष्ट्रपिता ने नहीं दिलाई थी, हमें इतिहास गलत पढ़ाया गया है. इसे लेकर जिला अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टर को नोटिस जारी कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी.

गौतम बुद्ध नगर के सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में तैनात आयुष चिकित्सक डॉ. प्रमोद कश्यप ने देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता द्वारा चलाए गए आंदोलन और उनके बलिदान को झूठ करार दिया है. डॉ. कश्यप को जारी नोटिस के मुताबिक, यह पोस्ट उन्होंने दो अक्तूबर की शाम को किया था. जिला अस्पताल के व्हाट्सएप ग्रुप में गांधी जयंती पर डॉ. अभिषेक शर्मा ने एक बधाई संदेश पोस्ट किया था. इसमें लिखा, ‘दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल’. इसके कुछ ही देर बाद डॉ. कश्यप ने कमेंट पोस्ट किया, ‘एक ऐसा झूठ जो हमको बचपन से पढ़ाया गया’.

जिला अस्पताल की सीएमएस ने जारी किया नोटिस
डॉ. प्रमोद के इस पोस्ट के बाद सीएमएस डॉ. रेनू अग्रवाल ने उन्हे नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि यह पोस्ट आपत्तिजनक है और राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है. यह राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली के भी खिलाफ है. नोटिस में राष्ट्रद्रोह से संबंधित टिप्पणी के लिए FIR कराए जाने की चेतावनी भी दी गई है. सीएमएस डॉ. रेनू द्वारा डीएम और सीएमओ को भी इस मामले की जानकारी दी गई है.

नई दिल्ली/नोएडा: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट करना एक डॉक्टर को महंगा पड़ गया. दरअसल, 2 अक्टूबर को जिला अस्पताल के एक डॉक्टर ने राष्ट्रपिता पर आरोप लगाते हुए एक पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि देश को आजादी राष्ट्रपिता ने नहीं दिलाई थी, हमें इतिहास गलत पढ़ाया गया है. इसे लेकर जिला अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टर को नोटिस जारी कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी.

गौतम बुद्ध नगर के सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में तैनात आयुष चिकित्सक डॉ. प्रमोद कश्यप ने देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता द्वारा चलाए गए आंदोलन और उनके बलिदान को झूठ करार दिया है. डॉ. कश्यप को जारी नोटिस के मुताबिक, यह पोस्ट उन्होंने दो अक्तूबर की शाम को किया था. जिला अस्पताल के व्हाट्सएप ग्रुप में गांधी जयंती पर डॉ. अभिषेक शर्मा ने एक बधाई संदेश पोस्ट किया था. इसमें लिखा, ‘दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल’. इसके कुछ ही देर बाद डॉ. कश्यप ने कमेंट पोस्ट किया, ‘एक ऐसा झूठ जो हमको बचपन से पढ़ाया गया’.

जिला अस्पताल की सीएमएस ने जारी किया नोटिस
डॉ. प्रमोद के इस पोस्ट के बाद सीएमएस डॉ. रेनू अग्रवाल ने उन्हे नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि यह पोस्ट आपत्तिजनक है और राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है. यह राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली के भी खिलाफ है. नोटिस में राष्ट्रद्रोह से संबंधित टिप्पणी के लिए FIR कराए जाने की चेतावनी भी दी गई है. सीएमएस डॉ. रेनू द्वारा डीएम और सीएमओ को भी इस मामले की जानकारी दी गई है.

यह भी पढ़ें-

Gandhi jayanti 2023: दिल्ली नगर निगम ने गांधी जी की 154वीं जयंती पर गांधी जयंती मेले का आयोजन, चरखा कातकर किया राष्ट्रपिता को याद

गांधी जयंती पर IIT दिल्ली में खुला खादी ग्राम उद्योग का शोरूम, जमकर हुई खरीदारी

Last Updated : Oct 6, 2023, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.